हाई स्कूल की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
हल्द्वानी । गणित के पेपर से पहले हाई स्कूल की एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका का शव कब्जे में लिया और परिजनों से आवश्यक जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से सर्प गांव सोमेश्वर अल्मोड़ा के रहने वाले हरीश चंद्र जोशी पेशे से प्लंबर हैं। बताया जाता है गत दोपहर तनुजा का भाई जब कुत्ते को लेकर टहलने निकला तो तनुजा ने उसे समझाते हुए कहा था कि टहलते हुए सड़क की तरफ मत निकल जाना और जल्दी लौट आना, वरना मम्मी डांटेगी। दोपहर तनुजा टड्ढूशन गई थी । दिन का खाना उसने परिवार के साथ खाया। जिसके बाद पिता हरीश अपने काम पर और मां दुकान चली गई। शाम छोटा भाई कुत्ते को टहलाने चला गया। इसी बीच तनुजा ने खुद को कमरे में कैद कर लिया। कुछ देर बाद भाई कुत्ते के साथ वापस लौटा तो दरवाजा बंद था। जिस पर वह दौड़ कर मां को घर बुला लाया। मां ने पति हरीश को सूचना दी। दरवाजा न खुलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। मुश्किल दरवाजा तोड़ा गया और अंदर का नजारा देख कर लोगों के होश उड़ गए। कमरे के भीतर तनुजा का शव उसी के दुपट्टðे के सहारे पंखे से लटक रहा था। पिता हरीश का कहना है कि घर में सब कुछ सामान्य था और तनुजा ने ऐसा क्यों किया, पता नहीं। बीती 17 मार्च को उसका विज्ञान का पेपर था और 21 मार्च को उसका गणित का पेपर होना था। केंद्रीय विद्यालय में दसवीं की छात्रा तनुजा जान देने से पहले पूरे दिन गणित के सवाल हल करने में जुटी थी। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।