अरोरा ने बदले राजनैतिक समीकरण
(राज सक्सेना) किच्छा। नगर की सबसे हॉट सीट मे शामिल वार्ड 10 की सीट से पूर्व सभासद संदीप अरोरा द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे पर्चा भरने के बाद राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गये है। यहां पहले किसी अन्य प्रत्याशी की लडाई भारतीय जनता पार्टी से दिऽ रही थी तो अब प्रत्याशी की लड़ाई संदीप अरोरा से दिऽ रही है। चर्चा है कि पूर्व मे सभासद रहे प्रहलाद ऽुराना जो वार्ड में मजबूत नजर आ रहे है उनकी टक्कर अब सीधे तौर पर संदीप से होगी। चूंकि संदीप अरोरा यहां पर पहले से ही सभासद पद पर रहे हैं तो उन्हे मजबूत प्रत्याशी के रुप मे देऽा जा रहा है। दोनो की टक्कर में भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशी नजर नहीं आ रहे हैं। हाई प्रोफाइल जैक के साथ टिकट हथियाने मे कामयाब रहे भाजपा प्रत्याशी, निर्दलीय उम्मीदवार संदीप के पर्चा भरने के बाद काफी फीके हो चुके है चूकि भाजपा प्रत्याशी पहले से कांग्रेस पृष्ठ भूमि के नेता रहे हैै,तो भाजपा समर्थित लोग उन पर पूरी तरह से विश्वास नही कर पा रहे है। वहीं प्रहलाद द्वारा धार्मिक कार्य क्रमो बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी लेना एवं सरल स्वभाव फायदेमद साबित हो सकता है तो वही संदीप के लिए भी एक बड़ी टीम चुनाव मे ऐड़ी चोटी का जोड़ लगाने को तैयार ऽड़ी है ऐसे मे भाजपा प्रत्याशी की हार से नकारा भी नही जा सका है। बताते चले कि वार्ड मे चर्चा है कि भाजपा प्रत्याशी का चेहरा नया है तो लोगो को उन्हे सभासद पद के लिए बेहतर नही आंक पा रहे है। वही दल बदल के ऽेल मे शामिल रहे भाजपा प्रत्याशी की नियत पर भी लोगो को संदेह है।