एमएलए हॉस्टल में पड़ी मिली शराब की बोतले और गंदगी..व्यवस्थापक का कौसानी तबादला

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने छामा मारा, ठेकेदार का टेंडर निरस्त

0

देहरादून । राजधानी  दून के रेसकोर्स में स्थित विधायक हॉस्टल में अव्यवस्थायें व्याप्त है। गत दिवस औचक निरीक्षण के दौरान यहां विधायकों के कमरों के साथ ही कैंटीन परिसर में शराब की बोतलें और गंदगी देख विधानसभा अध्यक्ष बिफर गये। हाल में संपन्न हुए विधानसभा सत्र के दौरान यह मसला सदन में उठा था। तब पीठ ने व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी विधायकों की ओर से शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ हॉस्टल में औचक छामा मारा। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने पूरे विधायक हॉस्टल परिसर के साथ ही विधायकों के कमरों, गेस्ट हाउस व पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पूरे परिसर में जगह-जगह गंदगी बिऽरी पड़ी मिली। कुछ विधायकों के कक्षों में सीवरेज की समस्या थी तो गेस्ट हाउस की स्थिति भी बेहतर नहीं थी। यही नहीं, हॉस्टल परिसर में डोरमैट्री को जोड़ने वाले रास्ते में कोने पर शराब की ऽाली बोतलें पड़ी देऽ विस अध्यक्ष भी हैरान रह गए। विधायक हॉस्टल में शराब की खाली बोतलें ,सिगरेट और गंदगी मिलने को लेकर मीडिया ने सवालों की बौछार कर दी। विस अध्यक्ष ने हांलाकि बड़ी कार्यवाही करने की बात नहीं कही पर भविष्य में इस तरह की अव्यवस्थायें पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी। वहीं मौके पर मौजूद अपर मुख्य सचिव व राज्यसम्पत्ति विभिाग के अफसरों को निर्देश देते हुए तत्काल व्यवस्था अधिाकरी रविंद्र पांडे का तबादला करने और सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देष दिये। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि विधायक आवास में मानकों के अनुरूप व्यवस्थाओं की कमी है, जो कि अच्छी बात नहीं है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव को एक हफ्रते में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए और कहा कि वह फिर हॉस्टल का निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर विधायक महेश नेगी, पूरण फर्त्याल, सुरेश राठौर, राज्य संपत्ति अधिकारी बंशीधर तिवारी, संयुत्तफ़ सचिव लक्ष्मण सिंह बिष्ट, व्यवस्था अधिकारी रवींद्र पांडे आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.