उत्तराखंड में तेजी से घट रहा कोरोना संक्रमण,आज मिले 981 नए मामले 2062 मरीज हुए डिस्चार्ज
देहरादून। कोरोना को लेकर प्रदेश में अच्छी खबर है। राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से घट रहा है। प्रदेश में आज कोरोना के 1981 नए मामले सामने आए है। प्रदेश में आज रिकवरी रेट 88.05 प्रतिशत पहुंच गया है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 981 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें देहरादून में 279 ,हरिद्वार मे 117 ,चंपावत में 13, पिथौरागढ़ में 26, अल्मोड़ा में 137, बागेश्वर में 42, चमोली में 93, नैनीताल में 113, उधमसिंहनगर में 58 ,पौडी में 32, टिहरी में 25, रुद्रप्रयाग में 18 ,उत्तरकाशी में 28 मरीज हैं। प्रदेश में आज 2062 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं और 36 मरीजों की मौत हुई। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 27216 एक्टिव केस है। जो प्रतिदिन घटते जा रहे है। प्रदेश में रिकवरी रेट भी प्रतिदिन बढ़ रहा है। आज रिकवरी रेट 88.05 प्रतिशत पहुंच गया है।