शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
जसपुर । मोबाइल सिम विक्रेता ने अपनी दुकान पर आठ माह पूर्व सिम खरीदने आई युवती से उसका मोबाइल नंबर लेकर उससे संपर्क बढ़ा लिया और झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जसपुर कोतवाली में दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि गंदे नाले के पास स्थित मोबाइल शाॅप के स्वामी राजकुमार ने खुद को अविवाहित बताकर उसे शादी का झांसा दिया और उससे रुपए ठगे। मारपीट की तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती ने तहरीर में बताया कि वह आठ माह पहले उसकी दुकान पर उससे मोबाइल का सिम लेने गई थी दुकान स्वामी ने उसका नंबर लेकर लगातार उसके फोन के माध्यम से उससे बातचीत करता रहा और वह उसे जसपुर में सूत मिल के पास एक होटल में ले गया और वह उसको कोटद्वार सतपुली पौड़ी ले गया जहां उसने उसके साथ उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए और वह जब भी उसको शादी के लिए कहती वह टालमटोल कर जाता। बाद में उसको जब इस बात का पता चला कि वह पहले से ही विवाहित है और दो बच्चों का पिता भी है और जिसका काम ही आए दिन लड़कियों को बहला- फुसलाकर उनके साथ गलत संबंध बनाना है, जब वह युवक के घर पहुंची तो उसकी पत्नी ने बताया कि वह परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सही से नहीं निभाता और चरित्रहीन व्यक्ति हैं और उसकी मां ने भी यह बताया कि उसके चरित्रहीन होने के कारण उसको उन्होंने अपनी जायदाद से बेदखल कर दिया है। दो बच्चों के पिता की आशिकी का मामला जसपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
किशोरी से रेप के दो आरोपी गिरफ्तार
सितारगंज। घर से किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों में से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सरकड़ा चैकी इंचार्ज ललित बिष्ट ने बताया कि 2 दिन पूर्व पीलीभीत रोड के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी को मलपुरी निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र परमजीत सिंह और प्रभु सिंह पुत्र मंजीत सिंह व एक अन्य खेत में ले गए। आरोपियों ने किशोरी से दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में खेत मे फेंककर फरार हो गए। परिजनों को किशोरी खेत में बेहोश मिली थी। जब घर वालों ने इसकी शिकायत आरोपियों के परिजनों से की तो उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालीगलौज की। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, पाॅस्को एक्ट और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चैकी इंचार्ज ललित बिष्ट की टीम ने अंग्रेज सिंह और प्रभु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।