शादी के बाद दुल्हन के गर्भवती होने पर पति ने घर से निकाला,किशोरी के साथ दुष्कर्म
नवविवाहिता ने लिखाई दुष्कर्म की रिपोर्ट
काशीपुर। शादी के तत्काल बाद पति को जैसे ही नई नवेली दुल्हन के गर्भवती होने की सूचना मिली वह आपे से बाहर हो गया। उसने पत्नी को उसकी बहन के घर छोड़ते हुये पत्नी को साथ रखने से साफ मना कर दिया। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर खालिद काॅलोनी निवासी एक पीड़िता ने बताया कि बीते 22 मार्च को उसकी शादी ग्राम नाहरी जनपद सोनीपत हरियाणा निवासी आशु पुत्र राकेश के साथ धूमधाम से हुई । कुछ दिन बाद पेट में दर्द की शिकायत पर जब उसे डाॅक्टर के पास ले जाया गया तो परीक्षण में नई नवेली दुल्हन प्रेग्नेंट निकली । यह सुनकर पति आपे से बाहर हो गया । उसने पत्नी को तुरंत उसके बहन के घर दिल्ली छोड़ दिया। पति ने भविष्य में उसके साथ कोई रिश्ता संबंध न रखने की बात कही। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी की लगभग 2 माह पूर्व निर्धन कन्याओं की शादी के नाम पर धन दिलाने का झांसा देकर मोहल्ले का जावेद नामक युवक उसे होटल में ले गया और जोर जबरदस्ती उसकी आबरू लूट ली। पीड़िता सिलाई सेंटर में सिलाई सीखने जाया करती थी। उसने इस बारे में परिजनों को भी कुछ नहीं बताया। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया कि यदि जावेद की सोहबत से वह गर्भवती नहीं होती तो उसका बसा बसाया घर संसार नहीं उजड़ता। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 /506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
बहला फसलाकर अगवा की गयी किशोरी के साथ दुष्कर्म
काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र से बहला-फुसलाकर अगवा की गई एक किशोरी घटना के चार दिन बाद खुद-ब-खुद थाने पहुंच गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। बता दें कि बीते 31 दिसंबर को आईटीआई थाना क्षेत्र से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। लापता किशोरी की मां ने थाने में तहरीर देकर एक युवक के खिलाफ किडनैपिंग का गंभीर आरोप लगाया। पुलिस ने धारा 363/ 366 आईपीसी के अंतर्गत मामले की प्राथमिकी दर्जकर गायब किशोरी का पता लगाना शुरू किया। इसी बीच गत सोमवार को अपरार् िंबाद अपहृत किशोरी खुद-ब- खुद आईटीआई थाने पहुंच गई। उसने पुलिस के समक्ष चैकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि रेलवे काॅलोनी निवासी रीतराम पुत्र वृंदावन बहला- फुसलाकर भगाने के बाद उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद की ओर ले गया था। किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366/ 363 /376 आईपीसी, 5/6 पोक्सो एक्ट, ;2द्ध आईपी व 358/20 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। एसओ विद्यादत्त जोशी ने बताया कि पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है।
मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास
काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र में मासूम बच्ची को चाॅकलेट दिलाने के बहाने पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में है। पुलिस ने इस मामले में बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे तत्परता दिखाते दबोच लिया। हैरतअंगेज घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर मूल रूप से जनपद बांकुरा पश्चिम बंगाल तथा हाल हरियावाला चैक के समीप निवासी एक व्यत्तिफ ने बताया कि बीते 2 जनवरी को मूल रूप से दुर्गापुर वर्धमान पश्चिम बंगाल तथा हाल पड़ोस में रहने वाला राजू राय पुत्र राम ललित राय ने उसकी 6 वर्ष वर्षीया पुत्री को चाॅकलेट दिलाने के बहाने एकांत में ले जाकर उसके साथ अश्लीलता व छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का सनसनीखेज प्रयास किया। कुंडा थाना पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली उसने पीड़ित बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे घर के समीप से गिरफ्तार कर जरूरी पूछताछ के बाद जेल रवाना कर दिया।