रूद्रपुर । प्रदेश अध्यक्ष/क्षेत्रीय सांसद अजय भट्टð ने आज कलेक्ट्रेट सभागार मे डेगू की रोकथाम हेतु एक आवश्यक बैठक ली व अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सांसद श्री भट्टð ने मुख्य नगर आयुत्तफ़ को निर्देश दिये कि डेंगू के लार्वा को ऽत्म करने के लिए शहर मे नियमित में फांगिग कराये। फागिंग मशीन की कमी को देऽते हुए उन्होने जल्द ही 01 बडी फागिंग मशीन, 01 मीडियम फागिंग मशीन व 01 मोटर साईकिल फागिंग मशीन ऽरीदने के एमएनए को निर्देश दिये। उन्होने कहा लोगो को डेगू से जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चो के साथ-साथ आशा कार्यकर्ती की संयुत्तफ़ टीम बनाये, यह टीम घर-घर जाकर लोगो को डेंगू के प्रति जागरूक करेगी। ब्लड सेपरेटर मशीन के शुरू न होने पर उन्होने कहा कि ट्रेनीज को नियुत्तफ़ कर लाईसेंस की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए जल्द ही इस मशीन को शुरू किया जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कि अस्पतालो मे पर्याप्त आईसोलेशन बैड की व्यवस्था रऽे व जरूरत पडने पर अतिरित्तफ़ बेड व मच्छरदानी ऽरीदे। उन्होने कहा प्राईवेट अस्पतालो मे भर्ती होने वाले डेगू मरीजो का नियमित रूप से रिकार्ड रऽे। उन्होने कहा जिला अस्पताल मे जल्द ही इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर की नियुत्तफ़ की जायेगी। उन्होने बताया मेडिकल कालेज को शुरू कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होने जिलाधिकारी डा0 नीरज ऽैरवाल से कहा मेडिकल कालेज को शुरू कराने हेतु आ रही परेशानी व आवश्यक व्यवस्थाए को डिटेल भेजे ताकि युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए मेडिकल कालेज को शुरू कराया जा सके इसी प्रकार इ्र्रएसआई अस्पताल मे भी आवश्यक व्यवस्थाए पूर्ण कर इसे सुचारू किया जायेगा। बैठक मे जिलाधिकारी डा0 नीरज ऽैरवाल ने बताया जनपद मे अब तक 868 मरीजो की जांच की जा चुकी है। जांच मे 500 मरीजो मे डेगू की पुष्टि हुई है। उन्होने कहा वर्तमान मे 31 डेगू के मरीज अस्पताल मे भर्ती है बाकी मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.