रेलवे स्टेशन का माल गोदाम गेट अराजक तत्वों का अड्डा

0

काशीपुर। रेलवे स्टेशन का माल गोदाम गेट इन दिनों अराजक तत्वों का अîóा बनता जा रहा है। रेलवे की आवासीय कॉलोनियों में रहने वाले परिवार जहां एक और अनहोनी की आशंका को लेकर भयग्रस्त देऽे जा रहे हैं। वहीं माल गोदाम गेट से होकर गुजरने वाले दूरदराज के यात्रियों को भी अनहोनी का ऽतरा सताने लगा है। इस मामले में रेलवे पुलिस की लापरवाही देऽी जा रही है। ज्ञातव्य है कि राज्य की सीमा से सटे मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा रोशनपुर, अलीगंज, पीपलसाना गोट आदि से सैकड़ों श्रमिक पैसेंजर ट्रेनों पर सवार होकर यहां काशीपुर मजदूरी करने के लिए आते हैं। इनमें से जिन्हें काम नहीं मिलता ऐसे दर्जनों मजदूर यहां माल गोदाम गेट के समीप आवासीय कॉलोनियों के पास शाम तक उत्पात मचाते देऽे जा सकते हैं। मारपीट, गाली गलौच, शराबऽोरी, जुआ आदि रेलवे परिसर में आम बात हो चुकी है। इसी क्रम में विगत दिवस नशे में चूर मजदूर किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। मारपीट के बाद लोगाें की भीड़ जमा हो गयी। हालांकि बीच बचाव के बाद मामला शान्त हो गया लेकिन रेलवे परिसर में ऽतरा लगातार बरकरार है। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। रेलवे पुलिस की आंऽ के सामने यह कारनामा नित्य प्रति हो रहा है लेकिन उसे जैसे इन कार्यों से कोई सरोकार ही ना हो रेलवे के अधिकारियों ने यदि समय रहते इसका संज्ञान लेकर कार्यवाही नहीं की तो भविष्य में यह किसी बड़े ऽतरे की घंटी साबित हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.