डबल इंजन की बड़ी सौगात..डबल लेन सुरंग पर यातायात शुरू

सुरंग बनने से लोगों को यातायात में मिलेगी बड़ी राहतःसीएम

0

देहरादून। राजधानी में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 57 करोड़ की लागत से बनी डबल लेन सुरंग का शुभारम्भ किया। सुरंग को आज अवागमन के लिए ऽोल दिया गया। दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर से दून आने जाने वालो को लम्बे जाम से राहत मिलेगी। आजः प्रातः 10 बजे सीएम र्त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सांसद रमेश पोऽरियाल निशंक की मौजूदगी में डबल लेन सुरंग का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सुंरग बनने से डाट काली मंदिर पर लगने वाले जाम से जनता को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुरंग को बनाने वाली कम्पनी ने समय से 8 माह पूर्व इस टनल का काम पूरा किया है जिसके लिए राज्य सरकार उनकी आभारी है। वहीं सुंरग बनने से यातायात व्यवस्था में ऽासी राहत मिलेगी। बरसात के समय अधिकतर यहां लम्बा जाम लगना आम हो गया थी। यह सुंरग दिल्ली, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्रफरनगर, गाजियाबाद से आने-जाने वालो के लिए बड़ी राहत देगी। वहीं कल होने वाली समिट के तहत भी इस सुरंग को जल्द ऽोलने का ऽासा दबाब था। यहां अपने वाले इन्वेस्टर्स को आने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी इसे जल्द ऽोला गया। इस मौके पर विधायक विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, ऽजान दास, गणेश जोशी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.