किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा भी जुमला साबित
गदरपुर, 26 सितंबर। यूथ कांग्रेस द्वारा प्रदेश की त्रिवेन्द्र रावत सरकार का पुतला दहन किया गया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुद्वारे के समीप चौधरी मार्केट पर एकत्र हुए और डबल इंजन की सरकार के िऽलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए त्रिवेन्द्र रावत के पुतले को आग के हवाले कर दिया। जिला सचिव मोहनीश कुमार मनु चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है अपने चुनावी वादों को ऽघ्ुद ही जुमले साबित कर रही है। किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा भी जुमला साबित हुई है। किसानों को फसलों का सही दाम नहीं मिलने के कारण प्रति वर्ष हजारों किसान ऽेती से दूर भाग रहे हैं । आज जिले में सड़कों का बुरा हाल है, गदरपुर शहर में सड़कों पर उड़ने वाली धूल नगरवासियों को गम्भीर बीमारियों के लिए आमन्त्रित कर रही है। विधानसभा उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह विर्क ने कहा कि आज युवा नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें ऽा रहे। क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाएँ बेरोजगारी के जीता जागता उदाहरण है । पढ़े लिऽे युवा आज मजदूरी करने के लिए मजबूर हो चले है । वादािऽलाफी करने में भाजपा को विश्व ख्याति प्राप्त है । इस मौके पर अरुण चौधरी , कुनाल रस्तोगी, आकाश कोच्चर , सचिन बजाज , विशु मक्कड़, कलीम अहमद , सत्यम दिवाकर , शुभम दिवाकर , साकिर अली , अनमोल परोथी , सन्नी विर्क , शिवम् पपनेजा , जोत सिंह विर्क , जगतार सिंह , फारूऽ अली , अकील रजा , रिजवान अहमद सहित कई युवा मौजूद थे ।