ट्रक में 645 टिन अवैध लीसा भरकर ले जा रहे तस्करों को किया गिरफ्तार

0
भिकियासैंण । भतरौजखान पुलिस को 645 टिन अवैध लीसा बरामद करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैआज  चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ चैकिंग पर थे, इस दौरान भतरौजखान की तरफ से आ रहे  वाहन संख्या- यूके 04 सीए 3585 ट्रक को रोकने का प्रयास करने पर ट्रक चालक द्वारा वाहन को रोकने के बजाय और अधिक तेजी से वाहन को आगे की ओर चलाकर ले गया, पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा कर चौकी तिराहे पर रोका गया। वाहन को चैक करने पर 645 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ, वाहन के चालक व परिचालक को मौके पर गिरफ्तार किया गया। वाहन में सवार तीसरा व्यक्ति  शिवराज सिंह नेगी मौके से ही फरार हो गया था जिसकी तलाश कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना भतरौजखान में वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि उक्त आरोपी अवैध लीसे को रानीखेत क्षेत्र के जंगलो से इकट्ठा करके बेचने के लिए ऋषिकेश की तरफ ले जा रहे थे, जो चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आ गये ।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम-
ओमप्रकाश बहुगुणा पुत्र स्व0 धर्मानंद बहुगुणा निवासी शहर फाटक थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा।
दिव्यांशु आर्य पुत्र स्व0 सुजान राम निवासी ग्वालदम थाना थराली जनपद चमोली।
 बरामदगी- 645 टिन अवैध लीसा
पुलिस टीम-
प्रभारी चौकी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी
कानि0  शमीम अहमद, चौकी भिकियासैंण
कानि0 महेन्द्र कुमार,  चौकी भिकियासैंण
कानि0 सुरेश कोरंगा, चौकी भिकियासैंण

Leave A Reply

Your email address will not be published.