कांग्रेसियों की बुद्धि शुद्धि के लिए भाजपाईयों ने किया हवन यज्ञ
किच्छा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं कांग्रेस पदाधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए भाजपा विधायक राजेश शुक्ला सहित भाजपा पदाधिकारियों ने हवन यज्ञ किया। इस दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाने के लिए अनेक विकास योजनाओं लाने का काम किया है जिसमें ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने प्रस्ताव पारित होने के बाद विरोध करते हुए साबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी क्षेत्र का विकास नही कर रही कहना था कि भाजपा की प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार ने युवाओ को आगे ले जाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में माॅडल डिग्री काॅलेज, क्षेत्र के सौदर्यीकरण के लिए लैफ्ट पाहा नहर को कवर करने का प्रस्ताव पारित करते हुए क्षेत्र को बेहतर बनाने का काम किया है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी ने सम्बोधन करते हुए कहा कि पूर्व मंख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव से पूर्व सिरौली कलां सहित विधानसभा क्षेत्र के लिए अनेक घोषणाये की थी परन्तु विधानसभा चुनाव तक भी उक्त घोषणाओ को धरातल पर नही लाया गया जो साबित करता है कि कांग्रेस विकास कार्याे के लिए कितनी चिन्तित है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुन्दन लाल खुराना, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन गोयल एवं ओम प्रकाश दुआ, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी, प्रकाश पंत, महेन्द्र पाल, सभासद शोभित शर्मा, सचिन सक्सेना, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप बग्गा, अजय पाल यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरीश पंत, नामित सभासद चंदन जयसवाल, प्रमोद ठुकराल, राकेश गुप्ता, मुकेश कोली, गोल्डी गौराया, राजकुमार कोली, राजकुमार गुप्ता, भूपेन्द्र नेगी, इंदरीश कुरैशी, सुरेन्द्र शिंदा, ओम तनेजा, तत्हीर अहमद, लक्ष्मण जेठवानी, किशोर बजाज, रविन्द्र आयलानी, बाबूद्दीन कुरैशी, इफ्तिाखार मिया, मनमोहन सक्सेना आदि मौजूद थे।