पंचायत चुनावः पहले दिन हुए कई नामांकन

0

रूद्रपुर/गदरपुर(उद संवाददाता)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज से यहां ब्लाक कार्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ साथ नामांकन पत्र जमा कराये जाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गयी। आज नामांकन जमा करने के प्रथम दिन उम्मीदवारों में उत्साह कम दिखायी दिया। पहले चार घंटों में 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए मात्र 4 उम्मीदवारों ने ही अपने नामांकन पत्र दाखिल किये जिनमें गीतांजलि ने खमरिया नं. 1 क्षेत्र से, रमेश आर्य ने चांचर क्षेत्र से, निर्मला देवी ने फिरोजपुर क्षेत्र से व अनुज पाठक ने गंगापुर क्षेत्र पंचायत क्षेत्र से अपने नामांकन पत्र जमा किये। वहीं 43 ग्राम प्रधान पदों के लिए 8 उम्मीदवारों द्वारा न शमांकन पत्र जमा कराये जा चुके थे जिनमें कृष्ण चन्द व शुभम यादव ने मलसा गिरधरपुर क्षेत्र से, सुधीश व प्रेम सागर ने लोहरी क्षेत्र से, दिलीप कुमार ने नारायणपुर कोठा क्षेत्र से,  रीमा देवी व निर्मला सिंह ने कीरतपुर क्षेत्र से, जानकी देवी ने जवाहरनगर क्षेत्र से व मुख्त्यार अहमद ने सैंजना क्षेत्र से नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जबकि 455 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मात्र एक उम्मीदवार सावित्री डिमरी ने जवाहरनगर क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र जमा कराया। खण्ड विकास अधिकारी राजराम आर्य ने बताया कि नामांकन पत्र प्रतिदिन प्रातः 8 से सायं 4बजेे तक जमा करााये जा सकेंगे। यह प्रक्रिया आगामी 24 सितम्बर तक जारी रहेगी। 22 सितम्बर को अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र बिक्री एवं जमा कराये जाने की प्रक्रिया शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त की गयी हैं जिसके लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों ंके साथ साथ दमकल कर्मियों की भी तैनाती की गयी है।  गदरपुर- कडी सुरक्षा के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के पांचवें दिन विकास खंड कार्यालय में स्थापित किये गये चुनाव कार्यालय में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए चुनाव मैदान में उतरने वाले दावेदारों द्वारा अपने नामंकन पत्र दाखिल किये गये। चुनाव प्रक्रिया के पांचवे दिन जहां नामांकन पत्र दाखिल करने वाले दावेदारों ने पूरे दम-खम के साथ अपने नामंकन दाखिल किये तो वहीं दूसरी तरफ नामांकन पत्र खरीदने वालों का भी हुजूम लगा रहा। दो पहिया एवं चैपहिया वाहनों की आवक बढने से वार्ड नं0-8 को जाने वाला मार्ग भी बंद होकर रह गया। चुनाव की दृष्टि से विकास खंड कार्यालय को जाने वाले मार्ग पर बैरीकेडिंग की गई थी। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा वार्ड नं0-8 में आने जाने वाले वाहन चालकों से परिचय लेने के उपरांत ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने के लिए पुरूषों के साथ-साथ महिला दावेदारों ने भी उत्साह दिखाते हुए नामंकन पत्र खरीदे। पुरूषों की तरह महिलाओं ने भी लाईनों में खडे होकर नामंकन पत्र के अलावा जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के नोड्यूज प्राप्त किये। जिला पंचायत के नोड्यूज प्राप्त करने के लिए आवेदकों को कडी मशक्कत करनी पडी। पहले प्रमाणपत्र हासिल करने की आपाधापी में कई लोगों ने तयशुदा दस रूप्ये की धनराशि से भी दुगने दाम पर नोड्यूज हासिल किये।  चुनाव अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि गुरूवार को ग्राम प्रधान पद हेतू 129, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 77 एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 248 दावेदारों ने नामंकन पत्र खरीदे हैं। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरूवार को कार्य की समाप्ति तक ग्राम प्रधान पद पर 496, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 256 एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतू 457 लोगों ने नामंकन पत्र प्राप्त किये हैं। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए विकास खंड कार्यालय में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। वहीं, एएसपी काशीपुर डा. जगदीश चंद ने भी विकास खंड कार्यालय का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.