फ्लोर मिल का चैकीदार निकला मास्टरमाइंड, नगदी सहित चार गिरफ्तार
रुद्रपुर (उद संवाददाता)। पुलभट्टा थाना पुलिस ने गत 9 जून को सितारगंज रोड़ स्थित श्री खाटू नरेश फ्लोर मिल से हुई लाखों की चोरी की घटना का खुलासा कर नगदी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस आशय की जानकारी देते एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि 14 जून को राजेन्द्र गोयल पुत्र सीताराम गोयल निवासी आवास विकास किच्छा द्वारा पुलभट्टा थाने में रपट दर्ज कराई गई। जिसमें कहा गया था कि 9 जून की रात्रि में थाना पुलभट्टा क्षेत्रान्तर्गत सितारगंज रोड पर स्थित उनकी श्री खाटू नरेश फ्लोर मिल फ्लाई ओवर के पास से अज्ञात चोरो द्वारा खिड़की का शीशा तोड़कर अन्दर घुसकर कार्यालय की अलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखे 6 लाख रुपये चोरी कर लिये हैं। उन्होंने बताया घटना की रपट दर्ज कर मामले के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी सितारगंज के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण के लिए लगभग 15-20 सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तथा सुरागरसी करते हुए संदेह होने पर फ्लोर मिल के चैकीदार कमल से गहनता से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कमल का घटना में होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने कमल कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी भरौनी थाना बहेडी जिला बरेली को दिनांक 15 जून को पुलभट्टा से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गयी। एसपी ने बताया कमल खाटू नरेश फ्लोर मिल सितारगंज रोड पुलभट्टा में दिन में गेटमैन चैकीदार की नौकरी करता है तथा फ्लोर मिल के अन्दर तथा आॅफिस में सब जगह आते जाते रहता है। जिस कारण आफिस में आने वाले कैश के सम्बन्ध में उसे पूरी जानकारी रहती है। फ्लोर मिल के मालिक कभी-कभी उत्तफ कैश को यही आॅफिस की अलमारी में रख देते थे। उत्तफ सम्बन्ध में कमल ने अपने मामा सुरेश पुत्र बेचे लाल निवासी कुंवरपुर सिरीयाथाना सितारगंज को बताया और मिल में कैश आने पर चोरी की घटना करने की योजना बनायी। 8 जून को फ्लोर मिल के मालिक राजेन्द्र गोयल द्वारा केश लाकर कार्यालय में रखा था। जिसकी जानकारी कमल को भी थी। उसने इस सम्बन्ध में अपने मामा सुरेश को सूचना दी और उसी रात को चोरी करने की योजना बनायी। योजना के तहत 8 जून की रात्रि सुरेश अपने अन्य साथी अर्जुन पुत्र सुखलाल निवासी कुंवरपुर सिसईया, सितारगंज व आदेश कुमार पुत्र कालीचरन निवासी उपरोत्तफ के साथ अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके 06 एएल 5488 से फ्लोर मिल में आये और खडकी का शीशा तोडकर फ्लोर मिल के कार्यालय में घुसकर उसमें रखी आलमारी का लाॅकर तोड़कर उसमें रखे छः लाख रुपये चोरी कर ले गये। जिसे उत्तफ तीनों ने अलग-अलग बाँट लिया तथा कमल उपरोत्तफ का हिस्सा उसके मामा सुरेश अपने पास रख लिया उन्होंने बताया आदेश कुमार ने पैसो से एक नई मोटरसाइकिल खरीदी। पुलिस ने घटना में शामिल सुरेश, अर्जुन व आदेश को गत दिवस मुखबिर की सूचना पर बैगुल डाम से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर सुरेश के घर से 2,90,000 रुपये, अर्जुन के घर से 1,40,000 रुपये, आदेश के घर से 92000 रुपये व एक नई मोटरसाइकिल कुल 5,22,000 रुपये बरामद हुए। पुलिस टीम के उत्साह वर्धन के लिए एसएसपी ने पांच हजार रूपये नगद धनराशि देने की घोषणा की वहीं मिल स्वामी राजेंद्र गोयल ने पुलिस टीम को 51 हजार रूपये नगद पुरूस्कार दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ओमप्रकाश शर्मा क्षेत्राधिकारी सितारगंज,पुलभट्टा थानाध्यक्ष जोशी, उनि कीर्ती भट्ट, का. धरमवीर सिंह, महेन्द्र सिंह व विजय पाल सिह शामिल थे।