नगर निगम उपचुनाव: पार्षद पद हेतु वार्ड 36 व 13 में शांतिपूर्ण मतदान

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। नगर निगम के वार्ड 36 व वार्ड 13 में पार्षद पदों के रिक्त पदों के लिए आज उपचुनाव के लिये मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक वार्ड 36 में लगभग 55 प्रतिशत तथा वार्ड 13 में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था। जून की तपती गर्मी के बावजूद मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आया। वार्ड 36 में पोलिंग बूथ पीएसी परिसर, घास मण्डी और सिविल लाईन्स स्थित डाक्टर लेन में प्रातः से ही मतदाताओं में मतदान के प्रति रूझान देखा गया। इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी के रूप में एड. अशोक सागर,कांग्रेस के जितेश शर्मा व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रंजीत सागर अपना भाग्य आजमा रहे है। तीनों ही पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। दिन चढ़ते मतदेय स्थल पर खामोशी छाने लगी लेकिन इसके पश्चात धीरे-धीरे पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की संख्या में तेजी से वृ(ि हुई। वही वार्ड 13 में प्रातः मतदाताओं में मतदान के प्रति रूझान कम दिखा लेकिन इसके पश्चात मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी यहां दूधिया नगर स्थित स्कूल में बनाये गये पोलिंग बूथ में सुरक्षा की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। इस वार्ड से कांग्रेस ने अशफाक अहमद को पार्टी प्रत्याशी के रूप में उतारा है जबकि दो निर्दलीय प्रत्याशी मनोज धामी एवं सलीम अहमद चुनाव मैदान में डटे हुये है। जून की तपती गर्मी के बावजूद मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिये लाईन में लगे नजर आये। दोपहर में जरूर मतदाताओं की भीड़ कम नजर आई लेकिन सुबह और शाम को मतदाताओं की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। विदित हो कि वार्ड नम्बर 36 में भाजपा पार्षद विरेन्द्र कुमार आर्य और वार्ड नम्बर 13 के भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश सिंह धामी के निधन के पश्चात दोनों पार्षद के पद रिक्त हुये थे। इन दोनों ही वार्डो में पार्षद पद हेतु आज उप चुनाव का मतदान हो रहा है। 14 जून को इसका परिणाम घोषित किया जायेगा। नगर निगम रुद्रपुर के पार्षद पद के हो रहे उपचुनाव में उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा भी परिवार सहित अपना वोट डालने पीएसी बूथ पर पहुंची । उल्लेखनीय है कि आदर्श काॅलोनी सिविल लाइन वार्ड नंबर 36 में निवर्तमान पार्षद वीरेंद्र आर्य के आकस्मिक देहावसान के बाद उप चुनाव हो रहा है और वार्ड के लोग अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए बड़ी संख्या में वोट डालने आ रहे हैं । इधर श्रीमती शर्मा के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे बाद में श्रीमती शर्मा दूधियानगर खेड़ा भी पहुंची ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.