किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

0

काशीपुर। किसान कांग्रेस ने आज यहां रामनगर रोड स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय में केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में तथा किसानों के देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार का पुतला फूंका। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसान कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता प्रदेश सचिव राजू छीना तथा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहाँ केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लिये गये कृषि बिल वापस लेने की मांग की और इन तीनों बिलों को किसान हित में तत्काल वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी तथा कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार का पुतला भी फूंका। विरोध प्रदर्शन में मौजूद किसान कांग्रेस के महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने किसान बिलों को काला कानून बताया और सरकार से इसे वापस लेने की मांग की। दोनों नेताओं ने किसान आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों का हित नहीं चाहती। प्रदर्शन करने वालों में राशिद फारूकी, सचिन नाडिग, हरविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, अमृत देओल, लवप्रीत सिंह, सोनू बाजवा, दिलबाग सिंह, मेजर सिंह, गुरतेज सिंह, जगरूप तथा हरजीत आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.