महिलाओं में हुए पथराव में मजदूर गंभीर
महिलाओं में हुए पथराव में मजदूर गंभीर
रुद्रपुर। गदरपुर रोड एक कालोनी में महिलाओं के बीच हुये विवाद के बाद पथराव हो गया। जिसमें वहां काम कर रहा मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर घायल युवक परिजनों के साथ कोतवाली पहंुचा। पीड़ित ने पुलिस पर भी कार्रवाई में हीलाहवाली रवैया अपनाने का आरोप लगाया। जानकारी के मुताबिक भूतबंगला निवासी शाहिद पुत्र मोहम्मद हुसैन परिजनों को लेकर रविवार की सुबह कोतवाली पहंुचा। घायल के परिजनों के मुताबिक 3जुलाई को शाहिद गदरपुर रोड स्थित पाम ग्रीन नाम की कालोनी में निर्माणाधीन एक मकान में काम करने गया। वहां पर कुछ महिलाओं के बीच कहासुनी के बाद पथराव हो गया। बताया कि पथराव के दौरान उसके सिर पर ईंट लग गई। इससे वह वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गया। सूचना पर परिजन पहंुचे। उन्होंने बताया कि पहले तो उक्त लोगो ने उसका इलाज कराने का आश्वासन दिया,बाद में वह लोग मुकर गये। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर खानापूर्ति कर घटना पर पर्दा डाल दिया। वह आरोपियों पर कार्रवाई के लिये तीन िदन से चक्कर काट रहा है। आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई करने की बजाय मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक घायल युवक परिजनों के साथ कोतवाली में बैठा हुआ था। उधर एसएसआई द्वितीय विपिन चन्द्र जोशी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।