छात्रवृत्ति घोटाले में शिक्षण संस्थान के खिलाफ केस दर्ज
काशीपुर(उद संवाददाता)। दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण घोटाले में एसआईटी की तहरीर पर हरियाणा के एक शिक्षण संस्थान से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा दलाल को भी कानून के शिकंजे में लेते हुए सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में एसआईटी के निरीक्षक जीवी जोशी ने बताया कि विकासखंड बाजपुर तथा काशीपुर के एससी एसटी तथा ओबीसी के छात्रों को समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति आवंटन की योजना थी। इसी स्काॅलरशिप वितरण में अनियमितताओं की शिकायत पर एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी की टीम ने जब जांच शुरू की तो परत दर परत बड़े घोटाले सामने आए। पुलिस को दी तहरीर में एसआईटी के निरीक्षक ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी स्थित विवेकानंद काॅलेज आफ एजुकेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महुआखेड़ा गंज जसपुर निवासी जग्गा नामक एक दलाल से हमसाज होकर उन्हें उक्त संस्थान में अध्ययनरत दर्शाया गया। सभी छात्रों के शिक्षण संबंधी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उन्हें समाज कल्याण विभाग में जमा कर फर्जी तरीके से स्काॅलरशिप आवंटन कराते हुए 8 लाख 86 हजार 250रुपए धोखाधड़ी कर हड़प लिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि शातिर जालसाजों के इस कृत्यर से राजस्व को हानि पहुंची है। पुलिस ने एसआईटी की तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी के आरोप में शिक्षण संस्थान से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा बिचैलिए के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।