नव वर्ष के स्वागत के लिए सरोवर नगरी तैयार,पर्यटकों की आमद बढ़ी

0

नैनीताल(उद सहयोगी)। कड़ाके की ठण्ड के बीच सरोवरनगरी में नये साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पर्यटकों को थर्टी फस्र्ट के जश्न में किसी तरह की दिक्कत न हो और शहर का यातायात सुगम बना रहे, इसके लिए जिला प्रशासन चैकस है। पार्किग समेत अन्य इंतजामों को पुख्ता बनाया गया है। डीएम की पहल के बाद रूसी बाइपास, नारायणनगर चारखेत में पर्यटक वाहनों को पार्क करने के लिए अस्थाई पार्किग अस्तित्व में आ गयी है। पार्किग स्थल में बिजली, पानी, शौचालय, जलपान गृह व सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल कर दी गई है। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए रविवार से सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक नैनीताल में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा पार्किंग फुल होने पर वैकल्पिक पार्किंग भी बनाई गई है। जहां से शटल सेवा से सैलानियों को नैनीताल भेजा जाएगा। केवल उन्हीं सैलानियों को नैनीताल भेजा जाएगा, जिनकी पार्किंग की बुकिंग पहले से होगी। सैलानियों को जश्न के माहौल में समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी कर ली है। शनिवार को डीएम सविन बंसल ने एसएसपी सुनील कुमार मीणा, केएमवीएन के एमडी रोहित मीणा व अन्य अधिकारियों के साथ रूसी बाइपास व नारायणनगर चारखेत पार्किंग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पार्किग स्थलों पर ऊर्जा निगम द्वारा पोल व उरेडा द्वारा सोलर लाइट, पेयजल विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था, नगर पंचायत द्वारा शौचालय व्यवस्था के साथ ही पुलिस द्वारा पुलिस बूथ व टैक्सी संचालकों द्वारा प्रीपेड बूथ बना दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम विनोद कुमार, ईई लोनिवि डीएस कुटियाल, ऊर्जा निगम के एसएस उस्मान, जल संस्थान के संतोष उपाध्याय, जिला पंचायत के एएमए साधू राम, एएसपी राजीव मोहन, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़, एआरटीओ गुरदेव सिंह आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.