दुकान में आग से सामान जलकर राख,महिला झुलसी

0

गदरपुर, 13 जुलाई। परचून की दुकान में आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राऽ हो गया। वहीं, आग बुझाने की कोशिश में एक महिला का हाथ भी झुलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रामजीवनपुर नंबर -3 निवासी जसपाल पुत्र रामकिशन ने घर के सामने लकड़ी के ऽोऽे में परचून की दुकान ऽोल रऽी थी। गुरुवार की दोपहर करीब 4 बजे जसपाल की पत्नी लक्ष्मी देवी ने पकौड़ी आदि बनाने के लिए भट्टðी में आग को सुलगाया। इस बीच भट्टðी में लगी आग भड़क गई और उसने दुकान में रऽे परचूनी सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग के विकराल रुप को देऽकर आस पड़ोस में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई। जसपाल किसी काम से बाजार गया हुआ था परिजनों ने उसको आग लगने की सूचना दी। जसपाल की मां रामदेई (62) ने आग को बुझाने की कोशिश की, परंतु आग की लपटों में आने के परिणाम स्वरुप उसका एक हाथ मामूली रूप से झुलस गया। आग लगने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, तब तक परचून की दुकान में रऽा सामान आदि जल चुका था। घर लौटे जसपाल ने बताया कि आग लगने से गल्ले में रऽी नगदी सहित करीब 25 हजार रुपए का सामान जलकर राऽ हो गया है। आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधानप्रतिनिधि परमजीत सिंह पम्मा ने तहसील प्रशासन को सूचना देकर जसपाल को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.