सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही पंतनगर विवि के शिक्षक की करतूत
पंतनगर (उद संवाददाता)। उत्तराखंड से अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमे शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार किया और तार तार किया। जिससे अब अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं। कभी रैगिग के नाम पर तो कभी अन्य तरीकें से छात्राओ का शोषण पंतनगर विश्वविद्यालय में आम बात हो गई है। छात्राओं द्वारा इस सम्बंध में शिकायते भी दर्ज कराई जाती है लेकिन कभी कार्रवाई नही होती। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से छात्रो का शोषण आम हो गया है। शिक्षक और छात्र से जुड़ा एक और मामला सामने आया है जिसमे यूनिवर्सिटी के वार्डन(शिक्षक) ने छात्र को फोन कर द्विअर्थी बात की। शिक्षक की यह हरकत सोशल मीडिया पर खबू वायरल हो रही है। मामला जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय का है जहां छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को तंग किया जा रहा है। बीते दिनों रैगिंग से जुड़ा मामला सामने आया था जिसमे छात्रों के कपड़े उतरवा कर रैगिंग की गई। जिसके बाद अब छात्राओं से फोन कर अश्लील बातें करने का मामला सामने आया है। मिली शिकायत के अनुसार वार्डन ने छात्रा को आधी रात(12.15) फोन कर रहा कि पत्नी घर पर नहीं है, खाना कौन बनाएगा, तुम आ जाओ। शिकायत की कि फोन काटने पर शिक्षक बार बार फोन करता रहा। जिसके बाद तंग आकर पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत कुलपति से की। छात्रा ने कुलपति समेत बैठक में मौजूद अधिकारियों को मैसेज भी दिखाए। खबर है कि लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को भी दबा दिया और चुप्पी साध ली कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर यूनिवर्सिटी के अधिष्ठाता छात्रा कल्याण डॉ। सलिल तिवारी का कहना है कि 21 अक्तूबर को यूडीसी की बैठक में कुछ छात्राओं ने टेक्स्ट मैसेज दिखाते हुए देर रात फोन कर परेशान करने के संबंध में वार्डन की शिकायत की थी। साथ ही यह भी बताया कि वह इस संबंध में कुलपति को भी अवगत करा चुके हैं। चूंकि शिकायत ििलखत में नहीं की गई है, इसलिए वार्डन के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है।