ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग में गड्ढो का भरान शुरू

0

रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल के प्रयासों से ट्रान्जिट कैम्प मुख्य मार्ग के गîक्को को भरने का कार्य आज से शुरू हो हुआ। आज लोक निर्माण विभाग ने भरान हेतु पत्थर बजरी आदि से भरान का कार्य ए- ई- विनोद कुमार एवं ए -ए -ई – ने प्रारंभ करवा दिया। ट्रान्जिट कैम्प मुख्य मार्ग की दुर्दशा एवं जलभराव से आये दिन दुर्घटनाये हो रही थी जिसे विधायक ठुकराल ने गम्भीरता से लिया एवं अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया। विधायक ठुकराल ने बताया कि लगभग 9करोड़ की लागत से ट्रान्जिट कैम्प के 2-25किलोमीटर मार्ग का निर्माण मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की घोषणा के अनुरूप जल्द ही प्रारंभ होगा । जिसमें कि प्रथम चरण के कार्य हेतु 1करोड़ 88लाऽ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। जिससे कि पेयजल लाईनों, विद्युत लाईनों सहित ट्रान्सफार्मर आदि के शिफ्रिंटग का कार्य जल्द ही प्रारंभ होग श्री ठुकराल ने बताया की इसके अलावा अमृत योजना से लगभग 1करोड़ 96लाऽ की लागत से सड़क के दोनों और बड़े नाले का भी निर्माण होना तय हो चुका है एवं 4करोड़ 96 लाऽ से हाट्मिक्स चौडी सड़क का निर्माण राज्य योजना अंतर्गत होगा जिसकी सभी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। जल्द ही ट्रान्जिट कैम्प के हजारों नागरिको को यह सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य धरातल पर होगा श्री ठुकराल ने कहा की प्रदेश की सरकार जनता की हर समस्या को गम्भीरतापूर्वक समाधान हेतु प्रतिबद्ध है। इस दौरान भा ज पा नेता दिलीप अधिकारी, तरुण दत्ता, अधिकारी, अजय नारायण सिंह, अंकित चंद्रा, विपिन शर्मा बिट्टðू, बन्टी कोली ललित सिंह बिष्ट, ऋषि कांत टीटू , दीपक डोडियाल ,बंटी कोली सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.