ट्रचिंग ग्राउण्ड के खिलाफ सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। किच्छा मार्ग स्थित ट्रचिंग ग्राउण्ड को हटाने की मांग को लेकर आज एक दर्जन से भी अधिक कालोनियों के सैकड़ों लोगों ने जोरदार प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम की गैरमौजूदगी में सीडीओ को ज्ञापन सौंपा और समस्या का शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की। इससे पूर्व कूड़ा हटाओ जनकल्याण संघर्ष समिति के बैनर तले भारी संख्या में विभिन्न कालोनी के गणमान्य लोगों की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष दूधिया मंदिर से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में रवाना हुए। जुलूस किच्छा मार्ग, इंदिरा चैक, नैनीताल रोड होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचा जहां लोगों ने ट्रचिंग ग्राउण्ड हटाने की मांग को लेकर मेयर रामपाल सिं को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले करीब डेढ़ दशक से दूधिया मंदिर व श्मशान घाट के सामने ट्रचिंग ग्राउण्ड में प्रतिदिन कई टन कूड़ा डाला जा रह है जबकि यह गैरकानूनी है और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के मानकों व नियमों का उल्लंघन है। लोगों ने बताया कि कूड़े का पहाड़ इतना बड़ा हो गया है कि एक ओर सड़क पर यातायात काफी बाधित हो गया है जिससे आयेदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कूड़े से निकलने वाले धुएं व दुर्गन्ध से आसपास की आवासीय कालोनियों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभ्ज्ञाव पड़ रहा है साथ ही ट्रचिंग ग्राउण्ड के सामने से गुजरने वाले लोग भी इससे प्रभावित हैं। वष्र्ज्ञा के दौरान ट्रचिंग ग्राउण्ड के समक्ष स्थिति काफी खराब हो जाती है। ट्रचिंग ग्राउण्ड से कूड़ा फैलकर सड़क तक फैल जाता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में कई बार शासन प्रशासन एवं निगम को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रोषित लोगों ने मेयर से जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव सेट्रचिंग ग्राउण्ड को यहां से अन्यत्र स्थानांतरित करने का आग्रह किया साथ ही कहा कि यदि 18अगस्त तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो समिति आंदोलन को बाध्य होगी। मेयर रामपाल ने रोषित लोगों को आश्वस्त करते हुए बताया कि कूड़े की समस्या के समाधान के लिए निगम ने झा इंटर कालेज के पीछे मैदान अपने अधिग्रहण में ले लिया है जहां प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भूखण्ड के चारों ओर पेड़ लगाये जा रहे हैं ताकि प्रोसेसिंग प्लांट से प्रदूषण रोका जा सके। उन्होंने बताया कि प्लांट स्थापित होते ही नगर की कूड़ा समस्या का काफी हद तक समाधान हो जायेगा। इसके पश्चात सभी प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए रवाना हुए और कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दूधिया मंदिर के महंत शिवानंद महाराज, महेश अग्रवाल, रविंद्र गर्ग, शैलेंद्र कोली, राजवीर यादव, संजीव गुप्ता, बंटी, प्रमोद शर्मा, जितेंद्र यादव, रामकिशन, मनमोहन यादव, महावीर कश्यप, पवन अग्रवाल, छेदालाल, भुवन गुप्ता, हिम्मतराम, अमलेश कोली, मुनीष गिरी, कमल श्रीवास्तव, केदार कोली, निक्की कोली, अबरार, अयूब, चन्द्रपाल, अमर सिंह, हरीश चैधरी, बाबूलाल, रमेश, नेमपाल, राकेश सिंह, सादाब अहमद, अजय कोली, पवन, कुलदीप, पप्पू, सावित्री, मीना, उर्मिला, कमलेश, लीलावती, सीमा, माया, रचना, पार्वती, शिखा, सुमित्र सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। ज्ञापन की प्रतियां राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, प्रदेश मुख्यमंत्री आदि को प्रेषित की गयी हैं।