आंखों के सूखेपन का इलाज अब 12 मिनट में संभव
प्रकाश आई हॉस्पिटल में खुष्क आंखों की प्रदेश की पहली लिपिव्यू व लिपिफ्लो मशीन का हुआ शुभारम्भ
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। स्थानीय प्रकाश आई हॉस्पिटल व लेजर सेंटर में प्रदेश की सर्वप्रथम लिपिव्यू व लिपिफ्लो मशीन का शुभारम्भ क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डा- अनुराग गर्ग के पिता मदन लाल गुप्ता द्वारा फीता काट कर किया गया। अस्पताल की इस उपलब्धि पर श्री गुप्ता ने केक काटकर सभी को शुभकामनायें भी दी। लिपिव्यू व लिपिफ्लो मशीन अमेरिका की एफडीए द्वारा प्रमाणित व विश्व की नवीनतम तकनीक पर आधारित है। मौके पर मौजूद जॉनसन एण्ड जॉनसन कम्पनी के प्रतिनिधि मनीष सिन्हा और ओमवीर सिंह ने बताया कि ड्राइ आई (एमजीडी) के मरीजों का सिर्फ 12 मिनट में उपचार करने में कारगर है। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ- अनुराग गर्ग ने बताया कि ये दो मशीन की एक प्रणाली है। एक के द्वारा चिकित्सक सभी खुष्क आंख वाले नेत्र रोगियों का परीक्षण करते हैं और उनमें से एमजीडी के मरीजों का निदान करते हैं। दूसरी मशीन एमजीडी के मरीजों की नवीन एक्टिवेटर के जरिये 12 मिनट में आंखों की पलकों की ग्रंथि खोलने का काम करती है। आंखों का भारीपन, चुभन, खुजली व आंखों का सूखापन आदि ड्राइ आई के लक्षण हैं। विश्व में होने वाली सभी ड्राइ आई मरीजों में 86ः डळक् (डमपइवउपंद हसंदक कलेनिदबजपवद) के कारण होते हैं। मछ।ठभ् प्रमाणित प्रकाश आई हॉस्पिटल व लेजर सेंटर विगत 15 वर्षों से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक व उपकरण लाने में अग्रणी रहा है। लिपिव्यू व लिपिफ्लो मशीन के ऑपरेटर जबर सिंह और प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि यह सुविधा आज से सभी के लिये उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर श्री गर्ग ने कहा कि अस्पताल प्रशासन आगे भी विश्व की नवीनतम तकनीक को रियायती दरों पर क्षेत्र की जनता को उपलब्ध कराता रहेगा। यहां बता दे कि डा- गर्ग क्षेत्र ही नही बल्कि प्रदेश के ख्याति प्राप्त नेत्र चिकित्सक है। श्री गर्ग को शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए उत्तराखंड रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया जा चुका है। प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मोर्या द्वारा 12 मई को देहरादून स्थित उत्तरांचल कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल साइंस परिसर में ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में डा- गर्ग को इस सम्मान से सम्मानित किया गया था।