पहली बार जनता की कसौटी पर खरे उतरे ठुकराल

जनता के लिए हर मुकदमा झेलने को तैयार हूंःठुकराल

0

रूटीन से हटकर बड़ी पहल से विधायक की जिले भर में हो रही प्रशंसा

रूद्रपुर। अपनी आक्रामक शैली और तीखे बोलों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहने वाले विधायक राजकुमार ठुकराल इस बार सार्वजनिक रूप से तराईवासियों की कसौटी पर खरे उतरे हैं। साथ ही जनता के बीच उनका कद भी ऊंचा हुआ है। सड़क बनाये बिना वसूला जा रहा टोल बंद कराने की विधायक की पहल का पूरे जिले में स्वागत किया जा रहा है। मोदी लहर में दूसरी बार विधायक चुने गये विधायक राजकुमार ठुकराल वैसे तो रूद्रपुर की जनता में अपनी अच्छी पैठ रखते हैं। लेकिन उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है। सार्वजनिक रूप से कई बार अपनी आक्रामक शैली के कारण वह मुश्किलों में पड़े हैं। किसी भी मुद्दे पर तीखे बोल उनकी आदत में शुमार रहा है। लेकिन जनहित से जुड़े मुद्दों पर विधायक ठुकराल ने हमेशा संवेदनशीलता ही दिखाई है। रूटीन के विकास कार्य कराने के साथ साथ जनहित के मुद्दों को शासन स्तर से सुलझाने के लिए ठुकराल हमेशा अन्य विधायकों से आगे रहते हैं। लेकिन दो बार विधायक रहने के बावजूद ऐसी कोई बड़ी उपलब्धि उनके खाते में दर्ज नहीं हो पाई थी, जिससे उन्होंने सुर्खियां बटोरी हों। इस बार टोल प्लाजा को बंद कराकर ठुकराल ने तराई की जनता का दिल जीत लिया है। एनएच के अधूरे निर्माण कार्य को लेकर विधायक ठुकराल एनएचएआई और गल्फार कंपनी के अधिकारियों को पूर्व में ही हिदायत दे चुके थे। पिछली मर्तवा उन्होंने अपनी आक्रामक शैली छोड़कर गांधीगिरी दिखाते हुए गल्फार और एनएच के अधिकारियों को गुलाब के फूल भेट करके अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद उन्होंने एनएचएआई को करीब एक माह का समय भी दिया। लेकिन एनएचएआई और गल्फार कंपनी के अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। न तो गदरपुर में बाईपास का निर्माण शुरू किया गया और न ही जगह जगह अधूरे सड़क निर्माण का काम ही शुरू हुआ। आखिरकार विधायक को टोल प्लाजा कूच कर उसे बंद कराने का ऐलान करना पड़ा। अपने ऐलान के मुताबिक विधायक ने कल देवरिया में सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर टोल प्लाजा बंद करा दिया। टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कल विधायक एक जिम्मेवार जनप्रतिनिधि की भूमिका में नजर आये। उन्होंने न तो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और न ही किसी के साथ अभद्रता की। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि सड़क नहीं तो टोल नहीं वसूलने दिया जायेगा। विधायक ने टोल प्लाजा को बंद कराने से पहले वहां मोजूद लोगों सार्वजनिक रूप से सवाल भी किये। उन्होंने जनता से पूछा क्या सड़क बनाये बिना टोल वसूलना सही है वहां मौजूद लोगों ने इसका ‘ना’ में जवाब दिया। उन्होंने भीड़ से सवाल किया कि टोल प्लाजा बंद होना चाहिए या नहीं, भीड़ ने कहा ‘हां’। इसके बावजूद टोल प्लाजा में लगाये गये बैरियरों को विधायक और उनके समर्थकों ने खोल दिया। बता दें टोल प्लाजा पर हो रही वसूली को लेकर पूरे जिले के लोगो में आक्रोश था। कहीं न कहीं पूरे जिले के लोग इस टोल वसूली से प्रभावित हो रहे थे। यही नहीं सड़क निर्माण अधूरा होने से कई लोग हादसों के शिकार हो चुके थे। इस मामले को लेकर पूर्व में भी गल्फार कंपनी के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किये थे। कुछ लोगों ने हाईकोर्ट तक की शरण ली थी लेकिन गल्फार कंपनी की ऊंची पहुंच के चलते टोल प्लाजा पर वसूली नहीं रूकी। टोल प्लाजा पर वसूली से पूरे जिले की जनता परेशान थी लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस मुद्दे पर अब तक गंभीरता नहीं दिखाई थी। अब विधायक ठुकराल ने इस मुद्दे पर बड़ा जनांदोलन छेड़कर जनपदवासियों की कसौटी पर खरा उतरने का काम किया है।

जनता के लिए हर मुकदमा झेलने को तैयार हूंःठुकराल

रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने टोल प्लाजा मामले में उनके और समर्थकों क ेखिलाफ तहरीर दिये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह जनता के लिए ऐसे सौ मुकदमे झेलने को भी तैयार हैं। उन्होंने साफ कहा है कि जब तक वह जिंदा है एनएच पर निर्माण शुरू हुए बिना टोल प्लाजा पर अवैध वसूली नहीं होने देंगे। विधायक ने प्रेस को जारी बयान में कल विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए किच्छा और रूद्रपुर क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर की जा रही वसूली पूरी तरह अवैध है। सड़क का निर्माण किये बिना गल्फार कंपनी को टोल लेने का कोई अधिकार नहीं। उन्होंने जनहित में टोल वसूली बंद कराई है। जनता के हितों की लड़ाई में कितने भी मुकदमे क्यों न झेलने पड़ें वह तैयार है। श्री ठुकराल ने कहा कि गल्फार कंपनी कितने भी मुकदमे उन पर लाद दे लेकिन इस बात की गारंटी दे कि खराब और अधूरी सड़क की वजह से किसी बेकसूर की मौत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेकसूर लोगों को मरते हुए मैं नहीं देख सकता। विधायक ने कहा कि एनएच पर निर्माण पूरा नहीं होने का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रह है। अब तक जिले में कई लोगों की मौत एनएच की लापरवाही के चलते हो चुकी है। इसकी जिम्मेवार सिर्फ गल्फार कंपनी है। श्री ठुकराल ने कहा कि जिन लोगों की मौत खराब सड़क की वजह से हुई है उनके परिवारों की तरफ गल्फार कंपनी ने कभी झांककर देखने का भी प्रयास नहीं किया। बिना सड़क निर्माण कराये रोज जनता की गाढ़ी कमाई को टोल वसूलकर दोनों हाथों से लूटा जा रहा हैं। जनता के साथ ये अन्याय वह किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे। चाहे उन्हों कोई भी सीमा पार क्यों न करनी पड़े वह पार करेंगे। श्री ठुकराल ने कहा कि मुकदमों की परवाह उन्हें नहीं है लेकिन अब कोई निर्दोष व्यक्ति खराब सड़क की वजह से नहीं मरना चाहिए। ऐसा हुआ तो इसकी कीमत कार्यदायी संस्था को भी चुकानी पड़ेगी। श्री ठुकराल ने दो टूक शब्दों में कहा है कि निर्माण शुरू हुए बिना किसी भी सूरत में टोल वसूली नहीं होने दी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.