आंगनबा़डी केन्द्रों में की छापेमारी,ह़डकम्प
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। खाद्य विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने आज आंगनबाड़ी केंद्रों मंे छापेमारी की और अनियमितता पाये जाने पर एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री और उसकी सहायिका के सेवा समाप्ति के आदेश दे दिये हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर सेवा समाप्ति नहीं की गयी तो सुपरवाइजर और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। आज खाद्य विभाग के अध्यक्ष श्री रावत ने रम्पुरा स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में छापेमारी की जो बंद पाया गया। जब उन्होंने मौजूद कार्यकत्री से इसका कारण पूछा तो वह संतोषजनक जबाब नहीं दे पायी। जब उन्होंने वार्ड 23 रम्पुरा के दूसरे आंगनबाड़ी केंद्र में छापा मारा तो वहां पर कार्यकत्री नहीं मिली। सहायिका ने बताया कि वह अवकाश पर हैं। जब उन्होंने रजिस्टर चेक किया तो वहां उपस्थिति फर्जी दर्शायी गयी थी। कक्ष में आये बच्चों से अधिक उपस्थिति पंजिका में दर्ज थे। वहीं गर्भवती पुष्टाहार की भी रजिस्टर में प्रविष्टि नहीं की गयी थी और कई अनियमितताएं वहां पायी गयीं जिस पर श्री रावत ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका की 15 दिन के भीतर सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिये। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सेवा समाप्ति नहीं की गयी तो सम्बन्धित सुपरवाइजर और अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। इस दौरान ख्रष्टी आर्या, रमा राव मौजूद थे।