रोडवेज कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रांतीय प्रबंध समिति के आहवान पर परिवहन निगम की सम्पत्तियों को खुर्दबुर्द करने सहित तमाम अव्यवस्थाओं के खिलाफ रोडवेज परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। कार्यालय शाखा अध्यक्ष चरनजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि निगम की परिसम्पत्तियों को एक साजिश के तहत खुर्दबुर्द किया जा रहा है साथ ही कमीशनखोरी के चक्कर में निम्न गुणवत्ता की बसों की खरीद के साथ ही बसों के कलपुर्जे भी घटिया खरीदे जा रहे हैं जिससे निगम को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रोडवेजकर्मियों को समय से वेतन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है साथ ही विशिष्ट श्रेणी के कर्मचारियों को नियमित करने में भी हीला हवाली बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेऔर कर्मचारी हित में निगम प्रशासन ठोस कार्यवाही करे अन्यथा आंदोलन तेज करने को बाध्यहोना पड़ेगा। इस दौरान प्रांतीय संयुक्त मंत्री दयाशंकर सैनी, शाखा मंत्री इदरीस अहमद, रविन्द्र यादव, जगदम्बा शरण, संतोष गिल, भगवानदास शर्मा, प्रमोद पांडे, मंजीत कौर, गिरीश रस्तोगी, श्याम बाबू, बलाई चंद, तनवीर अहमद, ओमकार सिंह, आरके गौतम, महेश चंद पांडे, वीरेंद्र प्रसाद, भगत सिंह, योगेश कुमार, कल्पना सक्सेना व रामपाल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.