होटल में आग से 25 लाख की क्षति
किच्छा (उद संवाददाता)। रूद्रपुर मार्ग स्थित होटल ऑन 9 मे देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सुबह जब होटल के पास एक चाय की दुकान लगाने वाले राकेश गुप्ता ने होटल के अंदर से धुआं निकलते देखा तो आनन फानन मे जानकारी होटल के पास स्थित राईस मिलर्स को दी। जिस पर राईस मिलर्स ने होटल स्वामी को मामले की जानकारी दी। होटल से धुआं निकलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे होटल स्वामी सावित्री तिवारी पत्नी जीसी तिवारी एवं शोर्य सक्सेना पुत्र संदीप सक्सेना ने मौके पर पहुचकर होटल खोला तो होटल की स्थिति देखकर उनके होश उड़ गए। जिसके बाद होटल स्वामी ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर होटल मे फैली आग पर काबू पाया।इस दौरान राजस्व विभाग के उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व पहुची टीम मे आग से हुए नुकसान की जानकारी ली।होटल स्वामी ने राजस्व उपनिरीक्षक अशोक कुमार को बताया कि आग लगने से होटल में लगभग 25 लाख से अधिक का समान जलकर राख हो गया है। इधर जानकारी पर पहुँचे विधायक राजेश शुक्ला ने मौके पर पहुच का घटना की जानकारी हासिल करते हुए सरकार से सहयोग करने दिलाने का आश्वाशन दिया।