स्कूलों के आस पास गश्त करेगी चीता पुलिस

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। छेड़खानी रोकने के लिए अब स्कूलों में पुलिस गश्त करेगी। यह बात एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से पहले से जारी 1090 नंबर को और प्रभावी बनाया जाएगा। अब मोबाइल नंबर 8191911090, 1090 व्हाट्सएप, 1090 हेल्पलाइन और फेसबुक पेज पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। बहुउद्देशीय पुलिस भवन में एसएसपी मीणा हल्द्वानी और लालकुआं सर्किल की अपराध समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि फेसबुक और व्हाट्सएप नंबर महिला अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से ही संचालित किये जा रहे हैं। स्कूली छात्राएं या महिलाएं अपनी समस्याओं को बिना डरे और पहचान छिपाते हुए निसंकोच साझा कर सकती हैं। पुलिस उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेगी। जिले के भारी प्रभारी अपने अधीनस्थ नियुक्त महिला उपनिरीक्षक और महिला कांस्टेबल के माध्यम से महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की जागरूकता के लिए 1090 एवं 112 के संबंध में स्कूलों, कालेजों में जागरूकता अभियान चलाएंगे। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात रचिता जुयाल, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ लालकुआं शांतनु पराशर, सीओ दिनेश चंद्र ढौंडियाल, सीएफओ संजीवा कुमार आदि मौजूद थे। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को लेकर भी एसएसपी ने मातहतों को दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि रात 10 बजे बाद डीजे बजाने पर बारातघर स्वामी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। इसके अलावा सिटीजन पोर्टल से प्राप्त शिकायतों पर पुलिस तत्काल निस्तारण करने का फैसला लिया गया। कोचिंग सेंटरों और स्कूलों के मामले में पुलिस सत्यापन करेगी। चीता पुलिस स्कूल खुलने-बंद होने पर छात्राओं की सुरक्षा में मुस्तैदी से कार्य करेगी। पुलिस चोरी की घटनाओं का शीघ्र निस्तारण करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.