डेंगू से राहत दिलाने के लिए सामाजिक संस्था ने संभाला कीटनाशक छिड़काव का जिम्मा
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। ऊधमसिंहनगर में डेंगू के डंक से अब तक हजारों लोग बीमार हो चुके है। लेकिन स्वास्थ्य महकमा और नगर निगम प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। विभाग सिर्फ कागजो में ही जनप्रतिनिधियों को खुश करने में जुटा है। क्षेत्र में फॉगिंग न होने से अब समाजिक संस्थान से जुड़े लोग आगे आने लगे है। हल्द्वानी के बाद अब रुद्रपुर में भी संस्था जिंदगी जिंदाबाद ने नगर के तमाम क्षेत्रो में फॉगिंग का काम शुरू कर दिया है। ऊधमसिंहनगर में सैकड़ो की तादात में डेंगू के मरीज सामने आए हैं लेकिन विभाग कागजों के जादुई आकड़ो को पेश कर जनप्रतिनिधियों के समक्ष पेश कर रहा है। इसके चलते निजी अस्पताल से लेकर सरकारी अस्पताल तक डेंगू के मरीजो से भरे पड़े है। लेकिकन न ही नगर निगम और न ही स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में फागिंग करा रहा है। सरकारी आंकड़ो के अनुसार उधमसिंहनगर में पाँच सौ से अधिक लोगो में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है लेकिन क्षेत्र में एक बार भी फॉगिंग नही की गई। अब फॉगिंग का जिम्मा एक प्राइवेट संस्था जिंदगी जिंदाबाद ने ली है। सरकारी संस्थानों की अनदेखी के चलते कल देर रात जिंदगी जिंदाबाद के सदस्यों ने ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के ठाकुर नगर, राजा कालोनी, विवेकनगर, शिवनगर में फॉगिंग का कार्य शुरू किया गया जिससे क्षेत्र के लोगो ने राहत की सांस ली। क्षेत्र में फोंगिंग होने से स्थानीय लोगो ने संस्था की इस पहल का स्वागत किया। वही संस्था के सदस्य का कहना है कि जो काम नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और सरकार का था उसे उनकी संस्था द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें सरकारी मदद नही बल्कि समाज से जुड़े कुछ लोगो और संस्था से जुड़े हुए गणमान्य लोगों द्वारा मदद की जा रही है। आगे भी क्षेत्र में इस तरह की फॉगिंग होती रहेगी। इस दौरान करमजीत सिंह चाना, करनैल सिंह, रविंदर सिंह, हरविंदर सिंह चुघ, कमलजीत सिंह गांधी, अमर सिंह साजन, जगविंदर सिंह लाडी, करन सिंह, मुकेश मंडल, राकेश कुमार, विकास कुमार, आकाश बाबू, महेन्द्र सहित कई लोग मौजूद थे।