हमलावरों की गिरफ्तारी को कोतवाली में धरना
किच्छा। डेढ़ माह पूर्व सभासद पुत्र पर हुए जानलेवा हमले में गिरफ्तारी न किए जाने से नाराज दर्जनों लोगों ने किच्छा कोतवाली में धरने देकर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की। धरने पर बैठे सभासद सतीश गुप्ता ने बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व विकास ग्राम बलिया में रिश्तेदारी में गया हुआ था जहां पर कुछ लोगों ने उसके रिश्तेदारों के यहां हमला करके विकास को लहूलुहान कर दिया था। इस दौरान हमलावरों ने घातक हथियारों का प्रयोग किया था जिसकी सूचना कोतवाली में दी गयी थी। किंतु स्थानीय पुलिस ने कोई भी कदम नहीं उठाया। जिस वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। वह आए दिन दोबारा हमला करने की फिराक में रहते हैं जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है किंतु स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई। उधर पुलिस का कहना है कि इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत है जांच जारी है जांच में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। बाकी की जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर धरना देने वालों में मुख्य रूप से सभासद सतीश गुप्ता, राकेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, मोनू गुप्ता, खतीब अहमद, कुंज बिहारी, विवेक सिंह, सभासद शोभित शर्मा आदि लोग मौजूद थे।