नेत्रदान करने वाले परिजनों को सम्मानित किया
रुद्रपुर। रविवार को मुुरादाबाद नागरिक समाज मुनास द्वारा स्थानीय होटल में आयोजित राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा गोष्ठी एवं नेत्रदाता परिवार सम्मान समारोह में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट शामिल हुये। उन्होंने नेत्रदान करने वाले परिजनों को बधाई देते हुये कहा कि नेत्रदान बहुत ही बड़ा दान है, नेत्र से ही दुनिया को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिन्होने नेत्र दान किया है उनकी आखें आज भी दुनियां को देख रही है और हमेशा देखंेगी। नेत्र दान करना एक परोपकार का काम है इसमे और लोगों को भी आगे आना चाहिये। उन्होने कहा कि नेत्रदान से मरणोपरान्त भी ऑखे किसी का जीवन रोशन कर सकती है। इस दौरान नेत्रदान करने वाले परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के महन्त गुरबिन्दर सिंह को ऐसे कार्य के लिये बधाई व शुभकामना दी। अपने जीवनकाल में नेत्रदान की घोषणा कर मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करने वाले लोगों के परिजनों को आयोजित एक कार्यक्रम में सीएल गुप्ता आई बैंक मुरादाबाद द्वारा सम्मानित किया गया। समाज के लिए अच्छा संदेश छोड़ गये ऐसे मृतकों के जिन परिजनांे को सम्मानित किया गया उनमें विधायक शिव अरोरा, अनिल कुमार गाबा, प्रियांक ठुकराल, विजय सुखीजा, राजीव चावला, महेन्द्र गोयल, संजय ग्रोवर, जगदीश ठक्कर, रमेश मिड्ढ़ा, दिलीप अरोरा, पंकज कालड़ा, त्रिलोक चन्द्र, गर्वित अरोरा, धीरज गुलाटी, अतुल पाण्डे, संजीव कालरा, सतीश कुमार कक्कड़, ंऋषि चुघ आदि शामिल हैं। सभी को स्मृति चिन्ह देकर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। सम्मानित करने वालों में आई बैंक के स. गुरविंदर सिंह, ज्ञानेन्द्र गांधी, दीपक कुमार, शिखर भारद्वाज व शिवांशु शामिल थे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हर व्यक्ति को नेत्रदान करने के लिए आगे आना चाहिये। इससे मृत्यु के बाद भी मृतक की आंखे जरूरतमंद व्यक्ति के माध्यम से दुनियां देख सकती है। इस दौरान इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, अध्यक्ष मण्डी समिति कमलेन्द्र सेमवाल, अमित नारंग, नरेन्द्र अरोरा, बल्देव छावड़ा, परमपाल सिंह, अमित नारंग, राजीव चावला, दीपक अरोरा, अमित गंभीर, राजकुमार बिंदल, संजय सिंघल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।