कांग्रेसियों ने एसपी सिटी का किया घेराव,कार्रवाई के आश्वासन पर धरना स्थगित
रूद्रपुर (दर्पण संवाददाता)। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रह चुके नंद लाल पर बीते दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेेंद्र रावत के रूद्रपुर आगमन के दौरान हुए लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने आज एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा का घेराव किया। मामले को लेकर आज कांग्र्र्रेसी एसपी कार्यालय के समक्ष धरना देने पहुंचे थे। आईजी के कार्यक्रम के चलते एसपी सिटी के आश्वासन पर कांग्रेसियों ने धरना स्थगित कर दिया। एसपी सिटी ने एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बुधवार को एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियों ने एसपी सिटी का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि 21 नवम्बर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आगमन पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जाना तय था, जिसके तहत कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए। जिसमें पूर्व मेयर प्रत्याशी नंद लाल द्वारा मेन रोड पर अपने साथी प्रदीप यादव के साथ काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध प्रकट किया गया। यह देख कर उस जगह तैनात पुलिस कर्मचारी द्वारा नंद लाल और उनके साथी कार्यकर्ता के साथ गाली गलौज करते हुए अमानवीय तरीके से लाठी से पीटा गया। जिस कारण उनके हाथ पर में चोट आई है। यह घटना निंदनीय एवं दुखदाई है चूंकि लोकतांत्रिक देश में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है। मेयर प्रत्याशी रह चुके नंद लाल के साथ की गयी कार्रवाई से कार्यकर्ताओं में रोष है। कांग्रेसियों ने ज्ञापन में मामले में संपूर्ण जांच करने और दोषी पुलिसकर्मी पर एक हफ्रते तक के अदर कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। एसपी सिटी ने एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री हिमांशु गावा और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा। घेराव करने वालों में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, दिनेश पंत,सीपी शर्मा, संजय जुनेजा, सौरभ चिलाना, सुशील गाबा, मोनू निषाद, नंदलाल, तरविन्दर सिंह, दिलीप अधिकारी, अभिषेक शुक्ला विजय यादव, रामकृष्ण कन्नौजिया, धर्मेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, अर्जुन विश्वास, नन्द किशोर, श्याम कोली, राजू कोली, राकेश चौधरी आदि शामिल थे।