नामांकन खरीदने की तिथि एक दिन और बढ़ी
हाईकोर्ट के फैसले के बाद दावेदारों में नामांकन पत्र खरीदने के लिए मची होड़
रूद्रपुर/गदरपुर(उद संवाददाता)। कोर्ट के फैसले के बाद पंचायत चुनाव लड़ने वाले दावेदार खुश हो गये। न्यायालय के फैसला दिया है कि तीन बच्चों वाले भी पंचायत चुनाव में भाग ले सकते हैं। जैसे ही न्यायालय का फैसला आया तो मायूस दावेदारों के चेहरों पर खुशी नजर आने लगी और ब्लाक में भीड़ जुट गयी जो पहले चुनाव नहीं लड़ने से मायूस से अब उनकी हसरतें फिर से जाग गयीं और वे ब्लाक में पर्चे खरीदते नजर आये। पर्चा खरीदने की तिथि जो 19 सितम्बर थी उसे बढ़ाकर 20 सितम्बर तक कर दिया गया है। शैक्षिक योग्यता सामान्य वर्ग की 10वीं पास और आरक्षण वर्ग की आठवीं पास रहेगी। 20 सितम्बर से 24सितम्बर तक नामांकन पत्र जमा किये जायेंगे। 25 से 27 सितम्बर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 28 सितम्बर को नाम वापसी होगी और 29 सितम्बर को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।
गदरपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होते ही दावेदारों में नामांकन पत्र खरीदने के लिए होड़ मच गई है। विकास खंड कार्यालय में स्थापित किए गए चुनाव कार्यालय में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए नामांकन पत्र खरीदने वालों की सुबह 8 बजे से भीड़ लग गईं। चुनाव अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया न्याय पंचायत गोविंदपुर में जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक सुनील कुमार पंत, न्याय पंचायत बराखेड़ा में एडीओ पंचायत बाजपुर राजेश यादव एवं न्याय पंचायत आनंद खेड़ा में एडीओ उद्यान गदरपुर प्रकाश राम को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि 20 सितंबर से नामांकन पत्रों को जमा किया जाएगा।