पार्षद शर्मा की तत्परता से पकड़ा गया अवैध शराब का जखीरा

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। भदईपुरा क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार रूक नहीं पा रहा है। पार्षद प्रमोद शर्मा ने अब वार्ड वासियों के साथ खुद शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्षद शर्मा ने बीती रात वार्ड वासियों के साथ अवैध शराब के एक ठिकाने पर पहुंचकर शराब का जखीरा पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके से छह सौ लीटर से अधिक शराब बरामद की है। छापा पड़ने की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गये। जानकारी के मुताबिक भदईपुरा शांति कालोनी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चलने की शिकायतें लम्बे समय से मिल रही थी। बीती रात वार्ड के पार्षद प्रमोद शर्मा ने वार्ड के कुछ लोगों को साथ लेकर अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए खुद अवैध शराब के ठिकाने पर धावा बोल दिया। यहां पर टायर के ट्यूबों में भारी मात्रा में शराब पाई गयी। जिस पर प्रमोद शर्मा ने मौके से ही पुलिस को सूचना दी। शराब पकड़े जाने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। वार्ड वासियों के पहुंचते ही दो शराब तस्कर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शारदा पार्क के सामने पहुंचकर आठ टयूबों में भरी 6 सौ लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद कब्जे में ले ली। पुलिस ने मामले में भदईपुरा निवासी सर्वजीत पुत्र स्व- हरबंस सिंह और शांति कालोनी निवासी गुरमेज सिंह पुत्र स्व- हरबंस सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। अवैध शराब कब्जे में लेने आई पुलिस के समक्ष पार्षद शर्मा और वार्डवासियों ने खुलेआम चल रहे अवैध शराब के कारोबार को लेकर विरोध भी जताया। पार्षद शर्मा ने कहा कि भदईपुरा क्षेत्र अवैध शराब माफियाओं का गढ़ बना हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को कई बार दी जा चुकी है लेकिन पुलिस बड़े शराब माफियाओं तक हाथ डालने में कतरा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भदईपुरा क्षेत्र में ही शराब बनाई जा रही थी अब शराब माफिया दूसरे स्थानों पर शराब बनाकर बड़े पैमाने पर इसे यहां सप्लाई कर रहे हैं। पार्षद ने कहा घटिया स्तर की अवैध शराब सप्लाई होने से लोगों की जान खतरे में हैं। उन्होंने अवैध शराब पर सख्ती से प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की। पार्षद शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ा एक्शन नहीं लिया तो वार्ड वासी खुद शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.