ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी कार, युवक की मौत
गदरपुर/गूलरभोज।बीती मध्य रात्रि गूलरभोज रोड पर ग्राम महावीर नगर के पास तेज रफ्तार कार की गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से हुई भिड़ंत में कार चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और उसके शव को पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह तड़के ग्रामीणों ने ग्राम महावीर नगर के पास गन्ना सेंटर के सामने मार्ग के किनारे खड़े हुए गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से एक कार संख्या यूके04बी-2525 को भिडे हुए देखा। ग्रामीण जब कार के पास पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। कार की चालक सीट पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एक हिस्से के परखच्चे उड गये थे। हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी के निर्देश पर सकैनिया पुलिस चैकी प्रभारी बसंत कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कार चालक का परीक्षण किया तो उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। पुलिसकर्मियों ने मृतक युवक की जेब में रखे सामान आदि की जांच पड़ताल की तो उसके पास में मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त लखविंदर सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ग्राम रहपुरा दरऊ कोतवाली किच्छा के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी द्वारा हादसे के बारे में जानकारी लेकर मृतक लखविंदर सिंह के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर करतारपुर रोड गदरपुर में रहने वाली उसकी बुआ जसवीर कौर मौके पर पहुंची, जिसने लखविंदर सिंह की पहचान की। जसवीर कौर ने बताया कि लखविंदर शनिवार की रात्रि करीब 9 बजे उनके घर पर आया था और कुछ समय बाद लौट कर आने की बात कहकर गया था। उन्होंने बताया कि लखविंदर अविवाहित था, जिसके लिए परिवार वाले लड़की देखने भी जाने वाले थे। लखविन्दर के शव को देखकर जसबीर कौर कई बार बहदवास हो गई, जिसको बमुश्किल संभाला गया। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी के निर्देश पर पुलिस ने मृतक लखविंदर के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश के कारण मार्ग पर पडी मिटटी आदि से हुई फिसलन की बजह से कार की गति काफी तेज होने की वजह से वह अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ गई होगी जिसके परिणाम स्वरूप सिर पर गंभीर चोट लगने से लखविंदर की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि मृत्यु के वास्तविक कारणों की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगी।