दीदी भुलि हाथ लगाल,उत्तराखण्ड हौल अमृत कालः अल्मोड़ा में शुरू होगा विकास का नया आयाम

0

अल्मोड़ा(उद संवाददाता)। मातृ-शत्तिफ कार्यक्रम में अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी सीएम धामी का अल्मोड़ा में विशाल रोड शो…नगर में जुटा जन सैलाबआज प्रदेश के मुख्यमंत्राी श्री पुष्कर सिंह धामी मातृ-शत्तिफ को समर्पित दीदी-भुलि हाथ लगाल, उत्तराखण्ड हौल अमृत काल कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्राी ने आर्मी हेलीपैड से अल्मोड़ा के ऐतिहासिक बाजार से होते हुए शिखर होटल अल्मोड़ा तक विशाल रोड शो में प्रतिभाग किया। अल्मोड़ा पहुंचने पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान रोड शो में हजारों की संख्या में अल्मोड़ा कि जनता ने जय श्री राम के जयकारों के साथ पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्राी का स्वागत कियारोड़ शो के दौरान मुख्यमंत्राी के साथ सांसद अजय टम्टा, विधायक कपकोट सुरेश गडियां, विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, जिलाध्यक्ष भाजपा रानीखेत लीला बिष्ट भी मौजूद रहे, राज्य मंत्राी शिव सिंह बिष्ट समेत अन्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी ने रूलर बिजनेस इन्क्यूवेटर में 21 महिला उद्यमियों से सीधे संवाद किया। इस दौरान उज्जवला सहकारिता की अध्यक्ष कमला लटवाल ने सहकारिता के क्षेत्रा में किये गये कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मुख्यमंत्राी को दी उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 98 लाख का टर्नओवर प्राप्त किया जिसमें से 10 लाख 15 हजार का लाभांश उन्हें प्राप्त हुआ। इस दौरान रूलर बिजनेस इन्क्यूवेटर आरबीआई से जुडी भवना शर्मा ने मुख्यमंत्राी का पूरे प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान ललिता काण्डपाल ने मुख्यमंत्राी को अपने द्वारा किये जा रहे मशरूम उत्पादन के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रबन्धक आरबी आई योगेश भट्टð ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा का 5 हजार लखपति दीदी बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था उसमें जनपद अल्मोड़ा समय से पूर्व अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्राी जिला प्रशासन की टीम को बधाई की उन्होंने 111 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त किया है जो आजीविका महोत्सव 03 मे प्राप्त हुआ है इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्राी ने सभी सफल उद्यमी महिलाओं को बधाई देते हुये कहा कि जिस तरह से आपके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसी तरह आप काम करते रहिये और अन्य लोगों को भी आगे बढ़ाने का काम करते रहिए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्राी ने शिल्पकार गैलरी पहॅुचकर अपने हाथों से शिल बट्ट में पहाड़ी पिसी नूण को पिसा। इसके पश्चात मुख्यमंत्राी ने विभागीय योजनाओ के लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और लोगों को योजनाओं का मिल रहे लाभ की जानकारी ली । मुख्यमंत्राी ने इस अवसर पर जो घोषणायें की उनमें भतरौजखान में स्टेडियम का निर्माण, विकासखण्ड लगमड़ा के सर्वाेदय इण्टर कालेज में 04 कक्षों का निर्माण कार्य, तिलोरा में सिंचाई पम्पिंग योजना, विकासखण्ड हवालबाग के समीप मिनी स्टेडियम, सल्ट के गुलमरा-गैरखेत मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं विकासखण्ड द्वाराहाट के ग्रामसभा सकुनी में शुक्रेश्वर महादेव मन्दिर जीर्णाेद्वार का अवशेष कार्य है। मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव में कुल 20213.60 लाख रू की योजनाओं का लोकार्पणएवं शिलान्यास किया जिनमें 11702.67 लाख रू0 की योजनाओं का लोकार्पण एवं 8510.93 लाख रू0 की शिलान्यास हैकार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी एवं अन्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी ने देवी शत्तिफ के स्वरूप 10 कन्याओं का पूजन किया तथा आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश की सुख समृ(ि की कामना कीकार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार मातृशत्तिफ के उत्थान को समर्पित सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार लगातार महिलाओं के कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी ;समान नागरिक संहिताद्ध को पारित कर जनता से किया वादा उन्होंने पूरा कर दिया है। उन्होंने समान नागरिक संहिता को देश एवं महिलाओं के विकास में मील का पत्थर कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोल्जू भगवान की पावन धरती अल्मोड़ा में आकर वें स्वयं को अभिभूत महसूस कर रहे हैं। इतने बड़े जन सैलाब के द्वारा अल्मोड़ा से किए गए स्वागत के लिए उन्होंने अल्मोड़ा वासियों का अभिनंदन किया एवं धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह जनसैलाब हमारे संकल्प में ऊर्जा भरने का काम करता है। उन्होंने कहा कि चंद राजाओं की भूमि सांस्कृतिक विशेषताओं को संजोए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यहां आर्गेनिक कृषि,दुग्ध विकास, एपन की अपनी अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि इन विशेषताओं को गति देकर अल्मोड़ा में विकास का नया आयाम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका विकास सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के मंत्रा पर हमारी सरकार अग्रसर है। कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को चेक वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मुख्यमंत्राी ने उद्यमशीलता को बढ़ावा देने हेतु 111 करोड़ रुपए के )ण चेक महिलाओं को वितरित किएइस अवसर पर मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी ने जो घोषणायें की उनमें भतरौजखान में स्टेडियम का निर्माण, विकासखण्ड लगमड़ा के सर्वाेदय इण्टर कालेज में 04 कक्षों का निर्माण कार्य, तिलोरा में सिंचाई पम्पिंग योजना, विकासखण्ड हवालबाग के समीप मिनी स्टेडियम का निर्माण, सल्ट के गुलमरा-गैरखेत मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं विकासखण्ड द्वाराहाट के ग्रामसभा सकुनी में शुक्रेश्वर महादेव मन्दिर का जीर्णाेद्वार का अवशेष कार्य हैइस दौरान सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के दौर में नई नई उपलब्धियां प्रदेश हासिल कर रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा अल्मोड़ा रमेश बहुगुणा, रानीखेत लीला बिष्ट, विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, सल्ट महेश जीना, कपकोट सुरेश गड़िया, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, राज्यांत्राी शिव सिंह बिष्ट, महिला आयोग उत्तराखंड की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा, अनिल शाही समेत अन्य पदाधिकारी जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन सिंह, द्वाराहाट सुनील राज समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विभु कृष्ण ने किया।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.