31 पीएसी ने हासिल की चल वैजन्ती ट्रॉफी,आईजी भरणे ने किया पुरस्कृत
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। 31 वीं वाहिनी में आयोजित तीन दिवसीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 का गत दिवस समापन हुआ। जिसमें सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुये 31वीं वाहिनी पीएसी द्वारा समस्त प्रतियोगिताओं में चल वैजन्ती ट्रॉफी प्राप्त की। 31 पीएसी प्रांगण में 21 अगस्त से 23 अगस्त तक तीन दिवसीय 22वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय वाहिनी पुलिस जुडो क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस के जनपद/वाहिनी की 18 टीमों के लगभग 280 महिला/पुरुष खिलाड़ियों द्वारा ताइक्वांडो, वूशू, जूडो, कराते (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता की विभिन्न वेट कैटेगरी एवं जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के 6 इवेंटों में प्रतिभाग किया गया। ईशु भारती व हितेष नेशनल खिलाड़ियों द्वारा पेंचक स्लाट खेल का डैमो दिया गया। गत दिवस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. निलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, कुमॉऊ परिक्षेत्र द्वारा श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी आयोजन सचिव सेनानायक 31पीएसी, प्रहलाद नारायण मीणा, एसपी विजिलेंस एवं मंजुनाथ टी सी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर की उपस्थिति में पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता-2023 का समापन किया गया। सभी प्रतियोगितायें हल्द्वानी, रूद्रपुर एवं देहरादून से आये जजेज, रेफरियों तथा उत्तराखण्ड पुलिस के एनआईएस कोचों द्वारा निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न कराई गयी। जिसमें किसी भी टीम द्वारा कोई प्रोटेस्ट दायर नहीं किया गया। टीमों द्वारा अच्छे अनुशासन का परिचय दिया गया। अंतिम दिन आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम में जूडो पुरूष वर्ग में 31 पीएसी, रूद्रपुर प्रथम, 40 पीएसी हरिद्वार द्वितीय, जनपद हरिद्वार तृतीय रहा। जूडो महिला वर्ग में 31 पीएसी रूद्रपुर प्रथम, 40 पीएसी, हरिद्वार द्वितीयएसडीआरएफ तृतीय रहा। ताईक्वान्डो पुरूष वर्ग में 31 पीएसी रूद्रपुर प्रथम,जनपद ऊधमसिंहनगर द्वितीय,40 पीएसी हरिद्वार तृतीय रहा। ताईक्वान्डो महिला वर्ग में31 पीएसी रूद्रपुर प्रथम, 40 पीएसी हरिद्वार द्वितीय,जनपद देहरादून तृतीय रहा। वुशु पुरूष वर्ग में 31 पीएसी रूद्रपुर प्रथम, आईआरबी द्वितीय देहरादून द्वितीय,जनपद पौड़ी गढ़वाल व 40 पीएसी हरिद्वार तृतीय रहे। वुशु महिला वर्ग में 31 पीएसी रूद्रपुर प्रथम, 40 पीएसी हरिद्वार द्वितीय, जनपद टिहरी गढ़वाल तृतीय रहा। कराते पुरूष वर्ग में 31 पीएसी रूद्रपुर प्रथम, 40 पीएसी हरिद्वार द्वितीय, आईआरबी प्रथम तृतीय रहा। कराते महिला वर्ग में 31 पीएसी रूद्रपुर प्रथम, 40 पीएसी हरिद्वार द्वितीय, जनपद देहरादून तृतीय रहा। जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में 31 पीएसी प्रथम, 46 पीएसी द्वितीय,
आईआरबी प्रथम तृतीय रहे। सर्वोत्तम जिम्नास्ट कां. रोहित कुमार, 31 पीएसी चुने गए। जूडो कलस्टर प्रतियोगिताओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुये 31वीं वाहिनी पीएसी द्वारा समस्त प्रतियोगिताओं में चल वैजन्ती प्राप्त की गयी। इस अवसर पर श्रीकर सिन्हा, अध्यक्ष सिडकुल एसोसिएशन, डॉ. उत्तम सिंह नेगी, उप सेनानायक, 31 पीएसी, हरीश वर्मा, उप सेनानायक 46 पीएसी, सहायक सेनानायक, राजेंद्र सिंह कोश्यारी, मनीष शर्मा, क्वार्टर मास्टर, दलनायक शुक्रू लाल, गोपाल सिंह बिष्ट, खुर्शीद अली, सूबेदार सैन्य सहायक, पीसी गिरीश चंद जोशी, कौशल नरेश शाह, हयात सिंह, श्रीमती स्वीटी रमन, अपर पीसी राजेंद्र प्रताप सिंह, कमला भण्डारी समेत सभी टीमों के टीम मैनेजर व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।