घर में घुसकर वृद्धा पर हथौड़े से हमला करने वाली नकाबपोश महिला गिरफ्तार
रूद्रपुर । गत दिनों आवास विकास क्षेत्र में घर में मौजूद बुजुर्ग महिला को जान उसे मारे की नीयत से उसपर हथौड़े से हमला कर फरार हुई नकाबपोश महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि जान से मारने की नीयत से बुर्जुग महिला श्रीमती पूनम भाटिया;55 वर्षद्ध पत्नी स्व. रामचन्द्र भाटिया निवासी आवास विकास को हथौड़े से वार करने वाली दुस्साहसी पड़ोसी महिला रवलीन कौर पत्नी रमनदीप सिंह निवासी आवास विकास जगतपुरा रोड नियर शिव मंदिर थाना ट्रांजिट कैंप उधमसिंह नगर को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि 11 लुलाई को दीपक भाटिया पुत्र स्व. रामचन्द्र भाटिया निवासी आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प ने थाना आकर रपट दर्ज कराई कि अज्ञात महिला द्वारा घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से हथौड़े से वार कर उसकी माता को गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया। अभियुक्ता की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। जिसके द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई साथ हा अन्य साक्ष्य जुटाये गये। जिसके पश्चात अभियुक्ता रवलीन कौर पत्नी रमनदीप सिंह निवासी मकान नं0 ईडब्लूएस 461 आवास विकास जगतपुरा रोड नियर शिव मंदिर थाना ट्रांजिट कैंप को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक सुन्दरम शर्मा, उनि नीमा बोहरा,कानि. राकेश खेतवाल, दिनेश चन्द, महेन्द्र डगवाल, पंकज सजवाण शाकमिल थे। अभियुक्ता के पास से हमले में प्रयुक्त हथोडा, रस्सी आदि बरामद हुए। उन्होंने बताया कि पूछताछ में रवलीन कौर ने बताया कि उसका पति एवम दीपक भाटिया आपस में बचपन के दोस्त थे और दीपक भाटिया की मां उसके पति को अपना बेटा की तरह मानती थी। पति एवम दीपक भाटिया एक ही कंपनी अशोक लीलैंड पंतनगर में एक ही सेक्शन काम करते हैं । दीपक भाटिया जानबूझ कर उसकेे पति की पूरी सर्दियों भर 5 महीने नाईट शिफ्ट लगाइर्। दीपक की पत्नी सिमरन एक स्कूल में ऑफिस में जॉब करती है । दीपक और उसके परिजनों के व्यवहार पर उसे बहुत गुस्सा आया उसे अन्दर ही अन्दर दीपक और उसके परिवार के लोगों के लिए नफरत होने लगी थी। रवलीन का कहना था उसे मालूम था दीपक, उसकी पत्नी , बहन सुबह घर से जॉब में चले जाते है केवल उसकी माँ ही घर पर रहती है। ं उसे मारने का प्लान बना लिया। उसने 7 जुलाई को स्कूल की छुट्टðी ली और घर में किसी को नहीं बताया। दीपक भाटिया की माँ को मारने के लिए एक हथोडा , एक सफेद रस्सा बैग में रखा था उसे लेकर घर से निकलकर दीपक भाटिया के घर वाली गली में गयी । 11 जुलाई को दुबारा मुंह में कपड़ा बांधकर व काला बैग जिसमें हथोड़ा, रस्सा े लेकर दीपक भाटिया के घर वाली गली में गयी ।दीपक के घर धीरे से गेट का दरवाजा खोलकर अन्दर गयी तो दीपक की मम्मी अन्दर वाले कमरे में थी। वह पूछने लगी की यहां क्यों आई हो जिसके बाद उसने दीपक की मम्मी का गला रस्सी से दबाया फिर हथोड़े से उनके सिर में कई वार किये और वहा से डर कर बाहर गली की ओर भाग गयी । फिर वापस अपने स्कूल तक पहुंच गयी । अपनी पहनी टी-शर्ट को अपने स्कूल के पास नाले में फेंक दिया।