हरदा ने की सीएम धामी की सराहनाः अब खूब प्रचारित है मडुवा मगर बोने वाले हो रहे गायब !
मुख्यमंत्री उक्तराखंड को मडुवे की बुवाई करते देखना अच्छा लगा
देहरादून(उद ब्यूरो)। हिमालयी राज्य उत्तराखंड में पहाड़ी उत्पादों की ब्रांडिग के साथ ही मोटे अनाजों की बुआई को बढ़ावा देने की पहल करने में जुटे पूर्व सीएम एवं विपक्षी दल कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अब अपनी सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई मडुवा प्रोत्साहन योजनाओं को दोबारा शुरू करने की अपील की है। रविवार को हरदा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए एक पोस्ट में बताया है कि मुख्यमंत्री उक्तराखंड को मडुवे की बुवाई करते देखना अच्छा लगा, छोटा हाथी छोटा ट्रैक्टर भी चलाया। कितना अच्छा होता कि हमारी सरकार ने जो मडुवे के खरीद मूल्य के साथ मडुवा और उसके समकक्ष जितनी भी प्रजातियां हैं, जिसमें मारसा से गहत तक, कौणी, झंगोरे से लेकर सारे मोटे अनाज सम्मिलित हैं, मिर्च भी सम्मिलित हैं, उसमें बोनस देने की योजना क्रियान्वित की थी, 1000 प्रति कुंतल बोनस देते थे, मडुआ, झंगोरा, मारसा आदि-आदि पर और महिला स्वयं सहायता समूहों को हमने मडुवा थ्रेसर बनवा करके उसका प्रोडक्शन करवाकर के वो थ्रेसर सौंपे थे और उनको 10,000 के ऋण पर दिए जाते थे, और उनसे कहा गया था कि जो इससे आमदनी होगी, वह सब आपकी और ऋण ब्याज मुक्तफ था, अनुदान युक्तफ 10000 के ऋण पर था और उसी पर उनको छोटा हाथी भी दिया जाता था जिसको छोटा ट्रैक्टर कहते हैं। लेकिन आज की सरकार ने वो सारी योजनाएं समाप्त कर दी हैं, तो मडुआ अब खूब प्रचारित है। चाहे श्री पुष्कर सिंह धामी को वह मिलेट लगता हो, लेकिन मैं तो उसमें मडुआ ही अपनी मां, चाचा- चाची, दादी-बहु इन सबकी सूरत देखता हूं। मगर मडुवा बोने वाले गायब हो रहे हैं, यदि उनको वापस लाना है तो फिर जो प्रोत्साहन की नीति हमने बनाई थी, उसको और मजबूत करके उसको लागू करिये। राजनीति में पार्टी से परहेज होता है, योजनाओं से परहेज नहीं होता। गौरतलब है कि उत्तरकाशी। दो दिवसीय उक्तरकाशी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ररिववार को सीमांत विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम सिरोर, नेताला में प्रातः काल भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री धामी ने स्थानीय लोगों से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया और ग्राम सिरोर के खेतों में पावर वीडर से जुताई की और लाइन शोइंग विधि से मंडुए की बुआई कर महिलाओं को मंडुए के बीज भी वितरित किए। उन्होंने विभिन्न कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए आधुनिक उपकरणों को किसानों को ज्यादा से ज्यादा वितरित किए जाने की बात कही। उन्होंने खेतों में जीवामृत एवं बीजामृत खाद का भी छिड़काव किया और खेतों में इन खादों के इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए जाने की भी बात कही। मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस अवसर पर गांव में फलदार पौधों का रोपण भी किया। उन्होंने कहा कि बंजर भूमि में हम अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने चहिए। उन्होंने कहा कि उक्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाए जाने का सपना गांव को आदर्श एवं सर्वश्रेष्ठ बनाने से ही पूरा होगा।