कमिश्नर का रूद्रपुर तहसील में औचक छापा, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

0

रूद्रपुर। कुमांऊ आयुक्त दीपक रावत बुधवार को अचानक कलेक्टेट पहुंच गये। उन्होंने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर के औचक निरीक्षण से तहसील कर्मियों में हड़कम्प मचा रहा। जानकारी के अनुसार दोपहर को कमिश्नर दीपक रावत अचानक कलेक्टेट पहुंचे। उनके आने की सूचना किसी भी अधिकारी के पास नहीं थी। उन्होंने कलेक्टेªट पहुंचने के बाद तुरंत तहसील कार्यालय का रूख किया और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमिश्नर के छापे की सूचना पर डीएम व अन्य अधिकारी भी आनन फानन में तहसील पहुंच गये। कमिश्नर तहसील के अधिकारियों कर्मचारियों से कामकाज की जानकारी ली। अव्यवस्थाओं पर कमिश्नर ने नाराजगी भी जताई। निरीक्षण के दौरान कई पत्रावलियां लंबित पायी गयी जिस पर कमिश्नर ने नारजागी व्यक्त की। इस दौरान कमिश्नर ने तहसील में समस्याएं लेकर आये लोगों से भी बात की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने जिम्मेदार कार्यालय कर्मचारियों को एडवर्स एंट्री देने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर ने तहसीलदार नीतू डांगर को चेतावनी भी दी और कार्यशैली पर नाराजगी जताई। कमिश्नर ने कहा कि इस तरह से काम नहीं चलेगा। फरियादियों की नोट शीट ना बनने पर भी कमिश्नर ने नाराजगी जताई और फाइलों पर तहसीलदार के हस्ताक्षर न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.