कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्णय का कार्यकर्ताओं को करना चाहिए सम्मान : सीपी शर्मा

0

रूद्रपुर । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या द्वारा प्रदेश में जिला व नगर अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है। इसलिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उनके निर्णय का स्वागत कर उनका सम्मान करना चाहिए। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि गत दिवस रूद्रपुर के पूर्व विधायक द्वारा अपने आवास पर पार्टी के कुछ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को बुलाकर पार्टी हाईकमान के निर्णय का जो विरोध किया गया है उसे पार्टी हित में नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्ष जगदीश तनेजा के कार्यों से पार्टी के वरिष्ठ नेता संतुष्ट नहीं थे इसलिए उन्हें पूर्व में महानगर का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में विधायक पद की पार्टी प्रत्याशी मीना शर्मा को उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ तन, मन से चुनाव लड़वाया। दिनरात चुनाच प्रचार किया। उनकी हार की वजह महानगर अध्यक्ष की निष्क्रियता मुख्य रूप से रही। इसके साथ ही किच्छा से पार्टी प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ के चुनाव प्रचार में भी वह किच्छा के कई क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने गया। श्री शर्मा ने कहा कि अब जब प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष द्वारा उन्हें महानगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है तो सभी को उनके निर्णय का स्वागत करना चाहिए था। श्री शर्मा ने कहा कि बेहतर होता पार्टी के वरिष्ठ नेता व किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष को अपने आवास बुलाकर सम्मान करते न कि मनोनयन का विरोध। उन्होंने कहा कि पूर्व में वह प्रदेश संगठन मंत्री व मजदूर कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी का निष्ठा से निर्वहन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह श्री बेहड़ का हमेशा सम्मान करते रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। ऐसी अपेक्षा उनसे भी रहेगी। वार्ता के दौरान पार्षद मोहन खेड़ा मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.