दुकानें बचाने को खून से लिखा पत्र
धरना स्थल पर माता की चौकी भी लगाई,कल पांच सौ फीट लंबे झंडे के साथ करेंगे प्रदर्शन
रूद्रपुर । पिछले कई दशकों से रोडवेज के आस पास दुकानों में कारोबार कर रहे दुकानदारों द्वारा प्रशासन के अभियान से अपनी दुकानें बचाने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के तहत आज पांचवें दिन भारी संख्या में व्यापारियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन लिखा। इससे पूर्व रोडवेज के सामने राममनोहर लोहिया मार्केट के समक्ष सैकड़ों की संख्या में व्यापारी एकत्रित हुए। जिन्होंने अपना खून निकलवाया। जिसके पश्चात निकले गए खून से दुकानें बचाने के लिए ज्ञापन लिखा गया ज्ञापन कल जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जायेगा। धरना स्थल पर आज व्यापारियों ने माता की चौकी भी लगायी। माता की मूर्ति रखकर मौके पर भजन कीर्तन किये गये। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि आंदोलन के तहत कल 17 मार्च को प्रातः 11 बजे से व्यापारी धरना स्थल के समक्ष पांच सौ फीट लंबे काले झंडे के साथ प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन लिखने के लिए खून देने वालों में आशू ग्रोवर, संजय जुनेजा, सोहन लाल, सुरेंद्र तनेजा, कुसुम भाकुनी, कविता भाकुनी, रवि गुलाटी, राजकुमार बांगा, बनारसी दास ठुकराल, संजय, शैलेंद्र ग्रोवर, विनोद ठुकराल, अनिल कक्कड़, श्याम धींगरा, सूरज अनेजा, अनिल बांगा, संजीव मदान, हरजिंदर सिंह, अमरदीप सिंह, जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, लखवीर सिंह, राम सिंह व अजय मंडल सहित तमाम व्यापारी शामिल थे। इस दौरान व्यापारी प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी करते रहे। धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद थे।
प्रशासन की मुनादी से व्यापारियों में हड़कम्प
रूद्रपुर । गत रात्रि प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग के दोनों ओर के व्यापारियों को तत्काल दुकानों के छज्जे हटा लेने की मुनादी कराए जाने से व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया। बताया जाता है की गत रात्रि करीब नौ बजे प्रशासन की ओर से मुनादी कराई गई कि मुख्य मार्ग के दोनों ओर व्यापारी अपनी दुकानों के छज्जे स्वयं हटा लें वरना विभागीय टीम द्वारा हटा दिया जाएगा। जिसका खर्चा संबंधित व्यापारी से वसूला जाएगा। मुनादी होते ही व्यापारियों में प्रशासन के प्रति उबाल हो गया। सैकड़ों की संख्या में व्यापारी धरना स्थल पर एकत्रित हो गए। व्यापारियों ने प्रशासन की इस मुनादी का कड़ा विरोध किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा जब मुनादी कर रहे वाहन को वास्तविकता जानने के लिए तलाशने लगे तो वह बाजार में कहीं नजर नहीं आया। श्री जुनेजा ने कहा कि मुनादी किसकी ओर से कराई गई है स्पष्ट नहीं हो पाया। फिर भी व्यापारी इसी मुनादी से घबराने वाले नहीं हैं। प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी व्यापारियों से सीधे वार्ता कर सकते हैं। जिसके लिए व्यापारी हर समय तैयार हैं। मुनादी कराकर व्यापारियों को डराना छोड़ दे।