राशन डीलरों ने उपायुक्त खाद्य के समक्ष रखीं समस्याएं
रूद्रपुर । आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे एवं जिला अध्यक्ष उद्यम सिंह नगर राजेन्द्र बाँगा के साथ राशन विक्रेताओ का एक प्रतिनिधि मण्डल नवनियुक्त उप आयुक्त खाद्य एवं जिला पूर्ति अधिकारी विचिन कुमार से उनके कार्यालय मे मिला। प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष द्वारा राशन विक्रेताओं की समस्याओं को प्रमुखता से उपायुक्त के समक्ष रखा। जिसमे पिछले दस माह बीत जाने के उपरान्त भी विक्रेताओं को लाभांश एवं किराया भाड़ा ना मिलने की शिकायत की गई। इसके अतिरिक्त खाद्यान्न तोल कर ना मिलने एवं नेट रिचार्ज, सर्वर डाउन, खराब लेपटाप, एवं ब्रेर स्टेप डिलीवरी में आ रही जैसी समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया। उपयुक्त व जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा यथाशीघ्र इन समस्याओं को अपने स्तर पर हल करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने एक सप्ताह के अन्दर विक्रेताओं की धनराशी खातो मे आने की जानकारी दी गई तथा बताया कि 15 खाद्यान्न गोदाम मे धर्मकांटे लगाने की संस्तुति शासन से मिल गई है। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश पाण्डे, देवेन्द्र जोशी, विपिन आर्य, जसपुर अध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, काशीपुर अध्यक्ष विनोद सारस्वत, सार्थक अग्रवाल, ब्रज किशोर, सुधीर कुमार, बाजपुर अध्यक्ष अजय कालड़ा, रोहित कुमार, अशोक बत्रा, गदरपुर अध्यक्ष निवुन गगनेजा, रूद्रपुर अध्यक्ष मदन खना, जिला कोषाध्यक्ष रवि खुराना, खटीमा अध्यक्ष किशन पाल, सितारगंज अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, किच्छा अध्यक्ष बन्टी सिंह, दीपक जैन आदि शामिल रहे। समस्याओं को यथासमय दूर करने का आश्वासन देने पर प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष द्वारा उपायुक्त को धन्यवाद दिया गया ।