वन विभाग ने वाहन में पकड़ा अवैध तारपीन तेल,वार्निश और बिरौंजा

0

हल्द्वानी । वन विभाग के सचल दस्ते ने एक संदिग्ध वाहन का पीछा कर उसमे तारपीन तेल, वर्निश व बिरौंजा से भरे हुए कुल 55 ड्रम बरामद किए। वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। जानकारी के अनुसार प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी संदीप कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी, गौला, अनिल कुमार जोशी के निर्देशानुसार अवैध पातन, अवैध खनन, अवैध शिकार एवं अन्य वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, सुरक्षा दल प्रमोद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गौला रेंज व सुरक्षा दल की संयुक्त टीम गत रात्रि गौला नदी क्षेत्र का गश्त करते हुए शीशमहल गेट से काठगोदाम के पास पहुंचे ही थे तभी टीम को मध्य रात्रि एक वाहन संख्या यूके 04 सीसी 2184 तिरपाल लगा हुआ तेजी से हल्द्वानी की ओर आते हुए दिखाई दिया। टीम द्वारा उक्त वाहन को जांच हेतु रूकने का ईशारा किया गया परन्तु वाहन चालक वाहन को और अधिक गति से हल्द्वानी की ओर भगा ले गया। जिस पर टीम ने उक्त् वाहन का पीछा किया। वाहन चालक द्वारा अपने को घिरा देख हल्द्वानी से रूद्रपुर मार्ग पर देवलचौड़ के पास रोड के किनारे वाहन उक्त को खड़ा करते हुए गाड़ी से कूदकर भाग गया। टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में तारपीन तेल के 3 ड्रम, वार्निश के 35 ड्रम व बिरौजा के 17 ड्रम कुल 55 ड्रम बड़े-छोटे (लोहे व प्लास्टिक के) जो लगभग भरे थे बारामद किए। वाहन में रखे वन उपज से सम्बन्धित कोई भी वैध प्रपत्र नहीं पायें गये। टीम ने मामले की रैपर दर्ज कर बरामद ड्रम कब्जे में लेकर वाहन सीज कर दिया। टीम में प्रभारी वन सुरक्षा दल प्रमोद सिंह बिष्ट, पंकज शर्मा, उपराजिक गौला रेंज, मनोज तिवाड़ी, दीप चन्द्र आर्या, वन दरोगा, भुवन चन्द्र तिवाड़ी, ललित सिंह बिष्ट, देवेन्द्र सिंह मेहरा, वन आरक्षी व चन्दन सिंह वाहन चालक शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.