सीएम के दौरे का होगा विरोधः भुल्लर

0

हल्द्वानी। स्वराज आश्रम में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा नकल विरोधी कानून पर सरकार की मंशा पर संदेह नजर आता है। कानून के नियम इस प्रकार है कि कोई भी शिकायत दर्ज करवाने पर भी जेल भेजने की कार्यवाही की जा सकती है। जैसा उत्तरकाशी के छात्र के साथ किया गया। उत्तराखण्ड सरकार मार्किंग कम्पनी के रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे का पुरजोर विरोध किया जायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा राज सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। अंकिता हत्या पेपरलीक प्रकरण व भर्ती घोटाले की सीबीआई जाँच से मुख्यमंत्री धामी बच रहे है। जनता बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं, शहरी प्राधिकरण से परेशान है। साहू ने कहा मुख्यमंत्री के दौरे का सैकड़ो युवाओं के साथ जोरदार विरोध किया जायेगा। मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में जहाँ भी जाएंगे युवा उनका उग्र विरोध करेगी।युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी व मीमांशा आर्या व नाजिम आँसारी ने कहा नकल माफियाओं पर मुकदमा दर्ज करने के बजाए पहला मुकदमा आशंका जताने वाले छात्र व पत्रकार पर किया जाना बेहद शर्मनाक है।इस मौके पर युवा नेता सचिन राठौर, राजू रावत, शहनवाज मलिक, राधा आर्या, सन्दीप भैसोड़ा, ताहिर हुसैन, शानू अल्वी, सौरभ कुमार, मयंक गोस्वामी, मोनू चैहान, कैफ सैफी आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.