राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण उपरांत टूल किट व प्रमाण पत्र वितरित

0

रुद्रपुर। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को यूआई आरडी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण उपरांत टूल किट व प्रमाण पत्र वितरित किये। साथ ही नौ दिन के प्रशिक्षण के दौरान उनकी मजदूरी की भरपाई के तौर पर 3974 रूपये की धनराशि प्रत्येक राजमिस्त्री के खातों में ट्रांसफर की गयी। नौ दिवसीय प्रशिक्षण के तहत हरिद्वार और उधम सिंह नगर के कुल 99 राजमिस्त्रीयों को प्रशिक्षण दिया गया। ये राजमिस्त्री अब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत भवन निर्माण के कार्यों को पूरा करेंगे। इस अवससर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूर्व में प्रदेश को 16 हजार आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिले थे। अब 18 हजार और आवास इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रें के लिए मिले हैं । प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले राज मिस्त्री इन आवासों को बनाने में अपना योगदान देंगे। इस योजना ने गरीब जरूरतमंदों को अपनी छत देने का काम किया है। आज केन्द्र और प्रदेश सरकार हर वर्ग का उत्थान कर रही है। चाहे गरीब मजदूर हो चाहे किसान हो या सीमा पर लड़ रहा जवान हो। केन्द्र सरकार सबका ध्यान रख रही है। पहले जवानों के पास संसाधन नहीं होते थे आज संसाधनों की कमी नहीं है। सेना का जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस है। पहले भारत विदेशों से हथियार खरीदता था आज विदेशों को हथियार बेचने की स्थिति में है। श्री जोशी ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग संतुष्ट है। मुस्लिम समाज भी आज मोदी सरकार की प्रशंसा कर रहा है। श्री जोशी ने कहा कि 2024 में मोदी पहले से अधिक बहुमत से सरकार में आयेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.