गेहूं के खेत में बोरे में बंद शव मिलने से सनसनी
किच्छा। वार्ड नंबर 7 स्थित गेहूं के खेत में बोरे मे बंद लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मै लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।शव दो तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।मृतक सितारगंज निवासी डोरी लाल बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर7 में आरिफ कुरैशी का खेत है।जिसमें फुरकान बटाई पर खेती करता है। प्रातः फुरकान खेत में खाद डाल रहा था तभी उसकी नजर पास मे गेहूं के खेत मे पड़ी तो उसने देखा की प्लास्टिक के बोरे में से एक पैर भर निकल रहा था।फुरकान ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी जिसपर कोतवाल धीरेंद्र कुमार पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्डम के लिए भिजवाया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है की युवक की हत्या कहीं और की गई है।तथा शव को लेकर यहां फैंका गया है। उधर बटाईदार ने बताया कि गत सायं भी उसने लेबर के साथ खेत में खंभे गाड़े थे तथा शाम तक खेत में कुछ भी नही था जब प्रातः वह अपने खेत में गया तो टमाटर के पेड़ टूटे थे उसे लगा की कुत्तों ने फसल खराब की होगी और वह खाद डालने लगा। इसी दौरान उसकी नजर पास के गेहूं के खेत पर गई जहां एक बंद प्लास्टिक के बोरे पर जिसमे से एक पैर बाहर निकल रहा था।उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। कयास लगाए जा रहे है कि हत्या कर शव यहां लाया गया है।भारी होने के कारण हत्यारे उठा नही पाए और घसीट कर खेत में फेंक गए। मृतक सितारगंज निवासी डोरी लाल बताया जा रहा है।