सूर्य को अर्घ्य देने के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ छठ महापर्व
देहरादून/रूद्रपुर। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूर्वांचल समाज का छठ महापर्व आज संपन्न हो गया। प्रदेश भर में छठ घाटों पर आज श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। छठ मैया के गीत गाते हुए और दीप जलाकर पूर्वांचल की हजारों व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की। सोमवार को हजारों महिलाएं और पुरुष गंगा घाटों की तरफ उमड़े और तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न हुआ। सुबह घाटों पर जमकर आतिशबाजी की गई। देहरादून में टपकेश्वर मंदिर, रायपुर, मालदेवता, नंदा की चौकी सहित कई जगहों पर पूजा के लिए घाट सजाए गए थे। यहां छठ की अनूठी छटा देखने को मिली। पूजा के लिए शहर भर में भव्य पंडाल सजाए गए। हरिद्वार में हरकी पैड़ी के साथ-साथ ऋषिकेश त्रिवेणी घाट, प्रेम नगर आश्रम घाट, ज्वालापुर के दुर्गा घाट, सीता घाट, वाल्मीकि घाट पर छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। इधर रूद्रपुर में भी विभिन्न स्थानों पर आज छठ घाट आस्था से सराबोर नजर आये। हजारों लोगों ने छठ पूजा घाटों पर पूजा अर्चना की और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रती महिलाएं सोलह श्रृंगार कर घाट पर उगते हुए सूर्य की पूजा अर्चना करने पहुंची। छठ पर्व को लेकर महिलाओं ने ऊर्जा व समृद्धि के प्रतीक सूर्य देव का 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा था। जिसका सोमवार को पारायण हुआ। पूर्वांचल समाज के लोग छठ घाटों पर बांस की बनी पूजा की टोकरी व सुपली में फल, चावल का लîóू, कुछ शुद्ध हरी कच्ची सब्जीयां, मिठाइयां, शुद्ध देसी घी गुड़ के बने ठेकुआ , गन्ना और पूजन सामग्री लेकर छठ घाटों पर पहुंचे थे। घाट पर सूर्य की उपासना, अर्घ्य एवं आरती की गई। छठ पूजा के लिए छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गयी।