बेखौफ हथियारबंद बदमाशों का धावा,ज्वैलर्स और उसकी पत्नी को लाठी डण्डों से पीटकर घायल कर दिया
रूद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र की आनंद बिहार कालोनी में तीन पानी-दक्ष रोड पर स्थित माया ज्वैलर्स को लूटने के इरादे से हथियार बंद बदमाशों ने दुकान के उपर ही स्थित दुकान स्वामी के घर में धावा बोल दिया। बदमाश दुकान लूटने के लिए गृह स्वामी से चाबी मांग रहे थे नहीं देने पर उन्होंने दुकान स्वामी और उसकी पत्नी को लाठी डण्डों से पीटकर घायल कर दिया। शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गये। गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आस पास लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाल रही है। घटना गुरूवार देर रात की है। तीन पानी डाम के पास स्थित आनंद विहार निवासी ज्वैलर्स राहुल वर्मा की माया ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दुकान के उपर ही उनका निवास है। दुकान और घर के बगल में ही एक कॉम्पलेक्स का निर्माण चल रहा है। रात को इसी निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स की छत से होकर चार हथियारबंद बदमाश राहुल वर्मा के घर की छत पर चढ़ गये। राहुल वर्मा के घर की छत पर उतरने के लिए बदमाशों ने निर्माणाधीन भवन में रखी लकड़ी की सीढ़ी का प्रयोग किया। ज्वैलर्स की छत में उतरने के बाद बदमाशों ने जीने की ममटी की छत में लगी फाईवर सीट को काटकर घर में प्रवेश कर लिया। घर में दाखिल होकर बदमाशों ने राहुल वर्मा से दुकान की चाबी मांगकर दुकान खोलने को कहा। विरोध करने पर उन्होंने राहुल और उसकी पत्नी अंकित को बुरी तरह पीट दिया। बताया गया है कि बदमाशों ने मासूम बच्चे के साथ भी मारपीट की। हमले में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। बदमाश दुकान स्वामी को दुकान खुलवाने के लिए दुकान में लेकर जा रहे थे इसी दौरान शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गये। बदमाशों के फरार होने के बाद पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिली। सूचना पर ट्रांजिट कैम्प थाने के कोतवाल सुंदरम शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये। घायल दंपत्ति को रात में ही मेडिसिटी अस्पताल भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। सुबह पुलिस अधिकारियों ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस आस पास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। घटना स्थल किच्छा विधानसभा क्षेत्र में आता है। जानकारी मिलने पर शुक्रवार को किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। आस पास के लोगों ने बेहड़ को घटना की जानकारी देने के साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये। उनका कहना था कि आनंद विहार में चोरी की कई घटनायें हो चुकी है इसके बावजूद पुलिस यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है। लोगों ने तीन पानी डाम के पास तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया। विधायक बेहड़ ने पुलिस अधिकारियों से घटना का जल्द खुलासा करने को कहा। उन्होंने कहा कि घटना से साबित हो रहा है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
पहले बियर पी फिर घर में बोला धावा
रूद्रपुर। ज्वैलर्स के घर में धावा बोलने वाले बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने पहले घर के बगल में स्थित निर्माणाधीन मकान की छत पर बियर पी उसके बाद घर में धावा बोला। चारों बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आये थे। माना जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने पहले से ही रेकी की थी और पूरे प्लान के साथ घटना घर में धावा बोला। माना जा रहा है कि बदमाशों की प्लानिंग घर से माल समेटने के साथ ही दुकान को भी लूटने की थी। इसीलिए बदमाश तमंचों से लैस होकर घर में घुसे थे। ज्वैलर्स ने हिम्मत दिखाकर बदमाशों का सामना किया इसी लिए शायद बदमाशों की पूरी योजना सफल नहीं हो पायी। बगल में स्थित जिस मकान की छत के सहारे बदमाश ज्वैलर्स के घर में घुसे उस मकान की छत में बियर की चार खाली बोतलें भी बरामद हुयी है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश बेखौफ थे और उन्होंने पहले तसल्ली से छत में बियर पी और उसके बाद घर में दाखिल हुए।